Home


  • Facebook आईडी कैसे बनाये (2023) | नया फेसबुक अकाउंट चलाना कैसे सीखें

    Facebook आईडी कैसे बनाये (2023) | नया फेसबुक अकाउंट चलाना कैसे सीखें

    Facebook आईडी कैसे बनाये – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेंगे की दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाते है क्या आप जानते है की फेसबुक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें पैसे कमा सकते है इसके अलावा अपने दोस्तों को खोज सकते है और नया दोस्त बना सकते है बिजनेस के लिए फ्री में Facebook अकाउंट बना सकते है।

    फेसबुक का यूज़ आसान बनाने के लिए और बढ़ती यूजर को बेहतर सर्विस देने के लिए एप्प भी बनाया गया है जिसे आप मोबाइल Play Store एप्प से Facebook एप्प डाउनलोड कर सकते है और इसी एप्प से Facebook Account Create कर पायेंगे अगर आप इनमें रुचि रखते है तो आपके लिए फायदेमंद है मनोरंजन, स्पोर्ट्स, एजुकेशन, समाचार और सामाजिक सूचना का भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

    फेसबुक क्या है और किसने बनाया

    फेसबुक सोशल नेटवर्किंग साइट Most Popular ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो बहुत ही लोकप्रिय है इसका यूजर लगभग 2.9 मिलियन यूज़र्स है फेसबुक पर दोस्त बना सकते है और लोगों से सम्बन्ध बनाने में मदद करता है आप अपने किसी भी दोस्तों मैसेज से बात कर सकते है इसके अलावा Video Call में बात कर सकते है और दोस्त, परिवार, समाज, स्कूल, कॉलेज से जोड़े रखता है.

    आजकल करोड़ों लोग फेसबुक का यूज़ करते है और सभी मोबाइल कम्पनिया फेसबुक एप्प एनेबल करके देते है अगर आप फेसबुक अकाउंट बना रहे है तो सबसे पहले आपका उम्र 13 साल से अधिक होना चाहिए क्या आप जानते फेसबुक का मालिक कौन है मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg) है इन्होने 2004 में The Facebook नाम से शुरुआत किया था इसके बाद 2005 Facebook रख दिया गया इसका शार्ट नाम FB से जाना जाता है।

    Facebook आईडी कैसे बनाये

    फेसबुक पर अकाउंट बनाने से पहले आपके पास मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी जरुरी होता है क्योंकि फेसबुक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए मोबाइल या ईमेल आईडी को डालना पड़ता है इसके अलावा आपके मोबाइल या लैपटॉप पर इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तभी आप Facebook आईडी बना पायेंगे इसलिए फेसबुक अकाउंट कैसे बनाते है इसकी पूरी जानकारी के लिए पोस्ट शुरु से अंत तक पढ़िए और बताए गए Step by Step फॉलो करें।

    Step >1 सबसे पहले मोबाइल पर किसी ब्राउज़र पर “www.facebook.com” लिखकर सर्च करे।

    Step >2 अब यहाँ नीचे Create New Account या हिंदी में (नया अकाउंट बनाएं) पर क्लिक करे।

    Step >3 इसके बाद यहाँ अपना First Name डालें फिर ( जो आपका नाम के आगे में रहता है वही सरनेम होता है ) Surname डालने के बाद नीचे Next पर क्लिक करे।

    Step >4 इसके बाद Birthday Date सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करे।

    अब यहाँ फेसबुक आईडी बनाने के लिए 2 ऑप्शन दिए है पहला Mobile Number के द्वारा दूसरा Email Address दोनों का प्रोसेस सेम रहता है लेकिन एक बात का ध्यान रहे आप जिस मोबाइल पर फेसबुक आईडी बना रहे उसमें Mobile number और Email Address लगा होना चाहिए।

    Step >5 आप जिस Mobile Number या Email Address से बनाना चाहते है उसे डालने के बाद Next पर क्लिक करे।

    Step >6 इसके बाद Gender (पुरुष-Male, महिला-Female) सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करे।

    Step >7 अब अपने Facebook अकाउंट का New Password डालें और Sign up पर क्लिक करे!

    Sign up पर क्लिक करते ही Facebook अकाउंट बनने के लिए तैयार है इसके बाद लॉगिन Password Save करने के लिए Ok पर क्लिक कर लेना है अब आपने जो Mobile Number या Email Address डालें है उसमें FB वेरिफिकेशन Code डालने के बाद Confirm पर क्लिक करे।

    Step >8 इसके बाद Allow करने के बाद Next, Next पर क्लिक करते ही Facebook अकाउंट ओपन हो जाएगा।

    नया Facebook अकाउंट चलाना कैसे सीखें
    अब आपका फेसबुक अकाउंट बन गया है इसे कैसे चलाते है नया दोस्त कैसे खोज करते है, Profile Photo कैसे डालें इसके बारे में जानने के लिए नीचे बताए गए Step को फॉलो करे।

    Step >9 अब यहाँ Facebook अकाउंट का होम पेज पर आने के बाद Contact आइकॉन पर क्लिक करे

    Step >10 इसके बाद Your Profile Picture पेज पर आने के बाद नीचे Upload a Photo पर क्लिक करते ही Gallery ओपन होगा उस अपना एक Photo सेलेक्ट कर लेना जिससे की लोग आपको पहचान पाये।

    Step>11 इसके बाद आप अपना Address, City और Country सेलेक्ट करने के बाद Next पर करे।

    Step >12 अब आप Photo Share कर सकते है इसके लिए Photo सेलेक्ट कर लेने के बाद Write something here लिखा है उस पर Photo से रिलेटेड कुछ लिख देना है इसके बाद Post पर क्लिक करे।

    Facebook पर दोस्त कैसे बनाएं
    फेसबुक अकाउंट पर आप किसी को भी दोस्त बना सकते है और मैसेज में बात भी कर सकते है लेकिन इसके लिए Friends Search करना होगा चलिए जानते

    है की Facebook नया दोस्त कैसे बनाते है.

    Step >13 इसके लिए Find Friends पर क्लिक करें

    Step >14 इसके बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करने के बाद अपने दोस्त का नाम type करे फिर Search पर क्लिक करे।

    Step >15 अब यहाँ दोस्त का List दिख रहा होगा उसे Friend बनाने के लिए Add Friend पर क्लिक करते ही आपका दोस्त का मोबाइल पर Friend request जाएगा और आपका पहचान कर एक्सेप्ट कर लेगा।

    Facebook Account Free Features


    ° 1 फेसबुक हमारे दोस्त, समाज, परिवार से जोड़े रखता है और इससे हम फोटो, वीडियो इमोशन्स भावनाओं Story में डाल सकते है।


    ° 2 फसबुक के मदद से स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी पर Page या Group join होकर जरुरी Date इन्फॉर्मेशन ले सकते है।

    ° 3 अगर आप किसी खिलाड़ी, अभिनेता, नेता तो इससे भी हम बहुत कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते है।

    ° 4 समाज में बहुत से ऐसे संस्था, संगठन कार्य कर रहे होते है उनसे जुड़कर जानकारी कर सकते है और साथ ही मदद कर सकते है।

    ° 5 किसी कम्पनी के जानकारी के लिए या कम्पनी कौन सा प्रोडक्ट बनाती उस प्रोडक्ट विचार जान सकते है।

    ° 6 अगर आप बिज़नेस के लिए Facebook Account बनाया है तो Facebook Page बनाकर किसी कंपनी या प्रोडक्ट को बेच सकते है।

    6 Facebook अपना Location शेयर कर सकते है इसके अलावा इंटरनेट के सहायता से Messaging, Video Call कर सकते है।


    7 Facebook अकाउंट यूज़ करने से पहले आवश्यक सूचना

    ° 8 फेसबुक अकाउंट का Password किसी के पास शेयर मत न करे, अगर आपसे कभी भी Fake कॉल करके Facebook का पासवर्ड पूछे तो नहीं बताना है और कॉल Disconnect कर देना है।

    ° 9 अपने फेसबुक अकाउंट से किसी का Photo, Video, Story देखकर भदा कमेंट ना या गाली नहीं देना अगर आप ऐसा करते है तो आपका फेसबुक अकाउंट Delete हो सकता है फेसबुक के तरफ से इसलिए ऐसा काम ना करे।

    ° 10 अपने Facebook अकाउंट पर Lust Photo या Video नहीं डालना है ऐसे में भी आपका Facebook Banned हो सकता है।

    ° 11 Facebook अकाउंट पर अपने personal details शेयर नहीं करना है इससे डाटा चोरी हो सकता है।


    : 12 . Facebook अकाउंट क्यों जरुरी होता है?

    Ans: करोड़ों लोग Facebook का यूज़ करते है चाहे वह दोस्त, व्यापार, स्टूडेंट, कॉलेज यूनिवर्सिटी हो अपनी सूचना और नेटवर्किंग बनाने में मदद करता है इसके अलावा आप जिस फील्ड में रुचि रखते है उन सभी का Facebook अकाउंट बना होता है।

    Q: 13. Facebook पर नया अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए?

    Ans: Facebook पर नया अकाउंट बनाने के लिए आपका उम्र 13 से अधिक होना चाहिए तभी आप Facebook पर अकाउंट बना पायेंगे Facebook अकाउंट बनाने के लिए किसी भी ब्राउज़र पर “www.facebook.com” लिखकर सर्च करे इसके बाद नीचे Create New Account क्लिक करके First Name और Surname डालने के बाद Next पर क्लिक करे।

    Q: 14 . Facebook अकाउंट आसानी से बनाने के लिए क्या करें?

    Ans: दोस्तों जब आप Facebook पर अकाउंट बना रहे होता है और नया फेसबुक बनाते समय कुछ चीज़ समझ नहीं आ रहा होगा तो Help लेने के लिए ऊपर पर दिए Speaker आइकॉन को ऑन रख लेना है इसके बाद आगे क्या करना एक Voice इंस्ट्रक्शन्स के मदद से बहुत ही आसान तरीका से Facebook पर नया बना पायेंगे।

    अंतिम शब्द

    मेरा नाम jot technical nabjot singh है और इस Blog पर हर रोज नयी पोस्ट अपडेट करता हूँ। उमीद करता हूँ आपको मेरे द्वार लिखी गयी पोस्ट पसंद आयेगी और अगर आप भी हमारे साथ काम करना चाहतें है हमें मेल करें nabjotsinghkhalsa@gmail.com

    , , , , , , , , ,
  • डिस्नी राजकुमारी रेपंजेल की प्रेम कहानी| Disney Princess Rapunzel love Story in hindi

    डिस्नी राजकुमारी रेपंजेल की प्रेम कहानी

    • कहानी के पात्र
    • रेपंजेल
    • राजकुमार
    • जादूगरनी डेम गोथेल
    • रेपंजेल के जुड़वाँ बच्चे

    Disney Princess Rapunzel love Story in hindi

    रेपंजेल की कहानी ( Rapunzel love kahani)-

    बहुत समय पहले की बात है यूरोप महाद्वीप के जर्मनी देश में एक पति और पत्नी रहा करते थे। दोनों का एक दूसरे के सिवा और कोई नहीं था। विवाह के कई वर्षों उपरांत भी उनकी कोई संतान नहीं हुई। समय इसी प्रकार से गुजर रहा था कि अचानक एक दिन स्त्री को अपनी कोख में संतान की अनुभूति हुई और गर्भावस्था के दौरान उसको कुछ इस प्रकार महसूस हुआ कि उसको रेपंजेल नामक शाक खानी चाहिए। आसपास वह शाक कहीं भी उपलब्ध नहीं थी। पति पत्नी एक जादूगरनी के बगीचे के समीप ही रहते थे। पत्नी के मन की बात जब पति ने सुनी तो पति ने उससे वादा किया कि वह उसके लिए रेपंजेल नाम की वह शाक साथ लेकर आएगा। बगीचे में चोरी से घुसकर उसने वह शाक अपनी पत्नी के लिए तोड़ी और यह क्रम कई दिनों तक चलता रहा।

    एक दिन बगीचे की मालकिन जादूगरनी ने, जिसका नाम डेम गोथेल था, उसे यह चोरी करते हुए देख लिया और जादूगरनी ने पति को बंधक बना लिया। पति जादूगरनी के सामने बहुत गिड़गिड़ाया और अंततः जादूगरनी एक शर्त पर वह शाक उसकी पत्नी के लिए देने के लिए राजी हो गई। शर्त यह थी कि संतान के जन्म के बाद वह उसे जादूगरनी को सौंप देगा। मायूस मन से पति ने उसकी वह बात मान ली और बच्चे के जन्म होते ही उसने जादूगरनी के हाथों अपनी पुत्री को सौंप दिया। जादूगरनी ने अत्यंत मनोयोग से उसकी पुत्री का पालन पोषण किया और उसका नाम उसी शाक के नाम पर रेपंजेल रखा। रेपंजेल एक अत्यंत रूपवती कन्या के रूप में धीरे धीरे विकसित होने लगी। उसके सुनहरे बाल और अद्वितीय रूप की चर्चा आसपास की जगह पर धीमे-धीमे से फैलने लगी।

    कन्या के 12 वर्ष के होते ही जादूगरनी डेम गोथेल ने उसको एक ऐसी मीनार में कैद कर दिया, जिसमें ना तो कोई दरवाजा था और ना चढ़ने के लिए ही कोई सीढ़ी। इसमें एक ऊंचे स्थान पर एक कमरा था, जिसमें कि केवल एक खिड़की थी. जादूगरनी अपनी जादुई शक्तियों के माध्यम से छोटी बच्ची तक पहुंचती और हर दिन उससे मिलने के लिए दिन के समय जरुर जाती। इसी प्रकार से दिन बीतने लगे वह बच्ची बड़ी होकर एक अत्यंत रूपवती स्त्री के रूप में विकसित हुई। उसके लंबे घने सुनहरे बाल इतने लंबे हो गए की बाद में जादूगरनी उनके सहारे मीनार पर चढ़कर कमरे में आने और जाने लगी। ऐसा करते वक्त वह रेपंजेल को पुकारते हुए कहती –

    रेपंजेल अपने बाल गिराओ, ताकि मैं तुम्हारे सुनहरे बालों पर चढ़कर ऊपर आ सकूं।”

    समय इसी तरह से गुजरता गया और एक दिन किसी राज्य का राजकुमार घूमते घूमते उसी क्षेत्र में आ गया, जहां पर रेपंजेल उस मीनार में रहती थी। रेपंजेल की आवाज में अद्वितीय मिठास थी, जब वह गाती थी तो जैसे समय ठहर जाता था। एक दिन राजकुमार को टहलते टहलते एक मधुर आवाज़ सुनाई पड़ी। वह आवाज कहां से आ रही है यह जानने के लिए जब राजकुमार मीनार के पास गया तो उसे दिखाई पड़ा कि एक ऊंची मीनार के ऊपर कमरे में एक सुंदर रूपवती स्त्री रहती है। उसकी इस मीठी आवाज को सुनकर राजकुमार उसकी तरफ अत्यंत आकर्षित हुआ और वह अपनी उत्सुकता पर काबू नहीं रख सका। उसने मन में ठान ली कि वह इस बंद मीनार में रहने वाली स्त्री, जिसकी आवाज इतनी मधुर है, के विषय में जान के ही रहेगा। एक दिन जब दिन के समय जादूगरनी रेपंजेल से मिलने के लिए आई तो उसने जादूगरनी को वह शब्द कहते और बालों के जरिए ऊपर चढ़ते हुए देख लिया। राजकुमार ने इसी प्रकार जब रात के समय रेपंजेल को पुकारा तो उसने उसे आने के लिए मीनार के सहारे अपने बालों को लटका दिया। राजकुमार ऊपर जाकर रेपंजेल से मिला।

    रेपंजेल और राजकुमार एक दूसरे से प्रेम करने लगे थे। दोनों ने मिलते ही एक-दूसरे को पसंद कर लिया था और वह एक दूसरे के लिए के अंतरंग सहचर बन गए। अतः राजकुमार ने रेपंजेल के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा। रेपंजेल इस पर सहमत हुई और दोनों का मिलना जुलना धीमे-धीमे बढ़ने लगा। जादूगरनी डेम गोथेल रोज दिन के समय रेपंजेल को मिलने के लिए आया करती थी। राजकुमार और रेपंजेल ने मिलकर एक योजना बनाई कि राजकुमार द्वारा दिए गए रेशम से रेपंजेल एक सीढ़ी बनायेगी, जिससे कि वह दोनों उस जगह से भाग सकें। रेपंजेल की मूर्खता के कारण जादूगरनी डेम गोथेल को राजकुमार के रेपंजेल के पास आने और उसके गर्भवती हो जाने का पता चल गया। जादूगरनी डेम गोथेल ने रेपंजेल को मीनार से बाहर निकाल दिया और जंगली जानवरों के बीच से जंगल में विचरने को अकेला छोड़ दिया, और वह स्वयं उस मीनार के कमरे में जाकर छुप गयी। राजकुमार के चढ़ने के लिए उसने रेपंजेल के बालों को काटकर उन्हें मीनार से बाहर लटका दिया ताकि राजकुमार ऊपर चढ़ सकेऔर उसे कोई शंका ना हो। जब राजकुमार रेपंजेल से मिलने के लिए उस रात आया तो रेपंजेल की जगह जादूगरनी को पाकर वह भयभीत हो गया और मीनार से कूद पड़ा जिससे कि नीचे पड़े काटों से उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई। जब राजकुमार नीचे गिरने लगा उसके हाथ में रेपंजेल के कटे हुए बाल आ गए और रेपंजेल की लंबी बालों की लट राजकुमार के साथ ही नीचे गिर गई। नीचे उतर पाने का कोई अन्य तरीका न होने के कारण जादूगरनी डेम गोथेल उस मीनार में फंस गई और अंततः मृत्यु को प्राप्त हुई।

    अपनी आंखों और अपनी प्रेमिका को खो देने के बाद राजकुमार निराश होकर अंधा होकर जगह-जगह भटकने लगा। कई महीनों तक इस प्रकार भटकने के पश्चात वह उस क्षेत्र में जा पहुंचा जहां पर रेपंजेल बस चुकी थी। उधर रेपंजेल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया; जिनमें एक बेटी और एक बेटा हुआ। इसी तरह कुछ समय तक एक दूसरे के विछोह में रहने के बाद अंततः दोनों उसी राज्य में एक स्थान पर मिले, और उनके मिलन से चमत्कार स्वरुप राजकुमार की दृष्टि वापस आ गई और रेपंजेल के लंबे सुनहरे बाल उसको वापस मिल गए और दोनों हंसी खुशी अपना जीवन साथ में बिताने लगे।

    शिक्षा – इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि बुरे का अंत बुरा ही होता है. और विश्वास के सहारे एक दिन दुनिया में सब कुछ पाया जा सकता है. जिस तरह जादूगरनी गलत नियत से रेपंजेल को इतने साल कैद में रखती है, एक दिन उसे इसका दंड मिला और वह मारी गई. रेपंजेल ने बचपन से उम्मीद लगाई हुई थी, कि उसे एक दिन कोई बचने आएगा उसकी खुशयाली भरी ज़िन्दगी होगी, एक दिन उसके इस विश्वास को भगवान् ने पूरा कर दिया.

    ऐसी ही अन्य प्रेरणादायक हिंदी कहानी  के लिए क्लिक करें

  • झगड़ालू पति-पत्नी को समझ आई गलती!!




    आप यहां पर सभी प्रकार की कहानियां देख सकते हैं और उन्हें पढ़ सकते हैं जैसे–: लव स्टोरी सैड स्टोरी पति पत्नी की स्टोरी इमोशनल स्टोरी कार्टून स्टोरी इतिहासिक स्टोरी हिंदी स्टोरी जादुई स्टोरी बच्चों की कहानियां भूतिया कहानियां डरावनी कहानियां प्रेम कहानियां सफलता की कहानियां

    Successfull story Earning stories Moral stories

    (1 )झगड़ालू पति-पत्नी को समझ आई गलती!!


    सार आजकल पति-पत्नी के बीच विवाद होना आम बात है। कभी-कभी ये विवाद बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। हालांकि इन विवादों के पीछे कारण बहुत छोटे-छोटे होते हैं। पति-पत्नी के बीच एक खुशहाल और शांतिपूर्ण रिलेशन के लिए जरुरी हैं कि हम अपने अहंकार को आगे न आने दें और व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी को ध्यान में रखें। उज्जैन. पति-पत्नी किसी भी गलती के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराने से दोनों का नुकसान होता हैं और संबंधों में भी खटास आ जाती है। परिवार में दूसरे की जीत भी अपनी जीत होती हैं। अगर हम बहस करके दूसरे सदस्य को नीचा दिखा दे, ये उसकी हार नहीं बल्कि आपकी हार हैं। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है कि पति-पत्नी में सामंजस्य बनाए रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए सार आजकल पति-पत्नी के बीच विवाद होना आम बात है। कभी-कभी ये विवाद बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। हालांकि इन विवादों के पीछे कारण बहुत छोटे-छोटे होते हैं। पति-पत्नी के बीच एक खुशहाल और शांतिपूर्ण रिलेशन के लिए जरुरी हैं कि हम अपने अहंकार को आगे न आने दें और व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी को ध्यान में रखें। उज्जैन. पति-पत्नी किसी भी गलती के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराने से दोनों का नुकसान होता हैं और संबंधों में भी खटास आ जाती है। परिवार में दूसरे की जीत भी अपनी जीत होती हैं। अगर हम बहस करके दूसरे सदस्य को नीचा दिखा दे, ये उसकी हार नहीं बल्कि आपकी हार हैं। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है कि पति-पत्नी में सामंजस्य बनाए रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए!!

    हिन्दी SPIRITUAL एक पति-पत्नी शांति से रहते थे, जबकि दूसरे रोज लड़ते थे, एक दिन ये नजारा देखकर झगड़ालू पति-पत्नी को समझ आई गलती

    nabjot singh – 7/2/2023 सार आजकल पति-पत्नी के बीच विवाद होना आम बात है। कभी-कभी ये विवाद बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। हालांकि इन विवादों के पीछे कारण बहुत छोटे-छोटे होते हैं। पति-पत्नी के बीच एक खुशहाल और शांतिपूर्ण रिलेशन के लिए जरुरी हैं कि हम अपने अहंकार को आगे न आने दें और व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी को ध्यान में रखें। उज्जैन. पति-पत्नी किसी भी गलती के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराने से दोनों का नुकसान होता हैं और संबंधों में भी खटास आ जाती है। परिवार में दूसरे की जीत भी अपनी जीत होती हैं। अगर हम बहस करके दूसरे सदस्य को नीचा दिखा दे, ये उसकी हार नहीं बल्कि आपकी हार हैं। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है कि पति-पत्नी में सामंजस्य बनाए रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। झगड़ालू पति-पत्नी को ऐसे समझ आई अपनी गलती किसी शहर में दो परिवार आस-पास में रहते थे। दोनों परिवारों में सदस्यों के नाम पर सिर्फ पति-पत्नी रहते थे। इनमें से एक परिवार हर वक्त लड़ता-झगड़ता रहता था, उनकी इन हरकतों की वजह से आस-पास के लोग भी परेशान थे। जबकि दूसरा परिवार शांति से रहता था। उनके घर से कभी किसी तरह की लड़ाई की आवाज नहीं आती थी। एक दिन, झगड़ालू परिवार की पत्नी ने अपने पति से कहा “अपने पड़ोस में भी पति-पत्नी रहते हैं, वे कितने शांत है, उनके घर से कभी किसी तरह के विवाद की आवाज नहीं आती। तुम जाओ और देखो की वे इतने अच्छे तरीके से रहने के लिए क्या करते हैं।” पति चुपचाप गया और छुपकर देखने लगा। उसने देखा कि पत्नी हॉल में फर्श पर पोछा लगा रही हैं। तभी किचन से कुछ आवाज आई और वो किचन में चली गई। तभी पति अपने कमरे से निकलकर बाहर आया तो उसकी ठोकर से हॉल में पानी से भरी बाल्टी का सारा पानी फर्श पर फेल गया। आवाज सुनकर पत्नी किचन से आई तो देखा कि पूरे फर्श पर पानी ही पानी है। वो अपने पति से बोली “यह मेरी गलती है कि मैंने रास्ते से बाल्टी को नहीं हटाया।” पति ने जवाब दिया ” नहीं ये मेरी गलती है क्योंकि मैंने ध्यान से नहीं देखा और गलती से मेरा पैर बाल्टी पर लग गया।” दोनों पति-पत्नी ने अपनी-अपनी गलती मान ली और आपस अपने काम में लग गए। झगड़ालू परिवार का पति जिसने ये सब देखा और जाकर अपनी पत्नी को पूरी बात बताई।हिन्दी SPIRITUAL एक पति-पत्नी शांति से रहते थे, जबकि दूसरे रोज लड़ते थे, एक दिन ये नजारा देखकर झगड़ालू पति-पत्नी को समझ आई गलती Manish Meharele | Apr 26 2022, 11:18 AM IST सार आजकल पति-पत्नी के बीच विवाद होना आम बात है। कभी-कभी ये विवाद बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। हालांकि इन विवादों के पीछे कारण बहुत छोटे-छोटे होते हैं। पति-पत्नी के बीच एक खुशहाल और शांतिपूर्ण रिलेशन के लिए जरुरी हैं कि हम अपने अहंकार को आगे न आने दें और व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी को ध्यान में रखें। उज्जैन. पति-पत्नी किसी भी गलती के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराने से दोनों का नुकसान होता हैं और संबंधों में भी खटास आ जाती है। परिवार में दूसरे की जीत भी अपनी जीत होती हैं। अगर हम बहस करके दूसरे सदस्य को नीचा दिखा दे, ये उसकी हार नहीं बल्कि आपकी हार हैं। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है कि पति-पत्नी में सामंजस्य बनाए रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। झगड़ालू पति-पत्नी को ऐसे समझ आई अपनी गलती किसी शहर में दो परिवार आस-पास में रहते थे। दोनों परिवारों में सदस्यों के नाम पर सिर्फ पति-पत्नी रहते थे। इनमें से एक परिवार हर वक्त लड़ता-झगड़ता रहता था, उनकी इन हरकतों की वजह से आस-पास के लोग भी परेशान थे। जबकि दूसरा परिवार शांति से रहता था। उनके घर से कभी किसी तरह की लड़ाई की आवाज नहीं आती थी। एक दिन, झगड़ालू परिवार की पत्नी ने अपने पति से कहा “अपने पड़ोस में भी पति-पत्नी रहते हैं, वे कितने शांत है, उनके घर से कभी किसी तरह के विवाद की आवाज नहीं आती। तुम जाओ और देखो की वे इतने अच्छे तरीके से रहने के लिए क्या करते हैं।” पति चुपचाप गया और छुपकर देखने लगा। उसने देखा कि पत्नी हॉल में फर्श पर पोछा लगा रही हैं। तभी किचन से कुछ आवाज आई और वो किचन में चली गई। तभी पति अपने कमरे से निकलकर बाहर आया तो उसकी ठोकर से हॉल में पानी से भरी बाल्टी का सारा पानी फर्श पर फेल गया। आवाज सुनकर पत्नी किचन से आई तो देखा कि पूरे फर्श पर पानी ही पानी है। वो अपने पति से बोली “यह मेरी गलती है कि मैंने रास्ते से बाल्टी को नहीं हटाया।” पति ने जवाब दिया ” नहीं ये मेरी गलती है क्योंकि मैंने ध्यान से नहीं देखा और गलती से मेरा पैर बाल्टी पर लग गया।” दोनों पति-पत्नी ने अपनी-अपनी गलती मान ली और आपस अपने काम में लग गए। झगड़ालू परिवार का पति जिसने ये सब देखा और जाकर अपनी पत्नी को पूरी बात बताई !!

    झगड़ालू पति-पत्नी थोड़ी देर खामोश रहे और फिर पति ने कहा “उनमें और हम लोगों में यही अंतर है कि हम एक-दूसरे को गलती के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं, जबकि वे खुद को गलती मानने को तैयार रहते हैं। इस वजह से उनका परिवार खुशहाल है।” झगड़ालू पति-पत्नी को अपनी गलती का अहसास हो चुका था और उन्होंने इस घटना से भविष्य के लिए सबक भी ले लिया था !!

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें