Home


  • Facebook आईडी कैसे बनाये (2023) | नया फेसबुक अकाउंट चलाना कैसे सीखें

    Facebook आईडी कैसे बनाये (2023) | नया फेसबुक अकाउंट चलाना कैसे सीखें

    Facebook आईडी कैसे बनाये – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेंगे की दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाते है क्या आप जानते है की फेसबुक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें पैसे कमा सकते है इसके अलावा अपने दोस्तों को खोज सकते है और नया दोस्त बना सकते है बिजनेस के लिए फ्री में Facebook अकाउंट बना सकते है।

    फेसबुक का यूज़ आसान बनाने के लिए और बढ़ती यूजर को बेहतर सर्विस देने के लिए एप्प भी बनाया गया है जिसे आप मोबाइल Play Store एप्प से Facebook एप्प डाउनलोड कर सकते है और इसी एप्प से Facebook Account Create कर पायेंगे अगर आप इनमें रुचि रखते है तो आपके लिए फायदेमंद है मनोरंजन, स्पोर्ट्स, एजुकेशन, समाचार और सामाजिक सूचना का भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

    फेसबुक क्या है और किसने बनाया

    फेसबुक सोशल नेटवर्किंग साइट Most Popular ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो बहुत ही लोकप्रिय है इसका यूजर लगभग 2.9 मिलियन यूज़र्स है फेसबुक पर दोस्त बना सकते है और लोगों से सम्बन्ध बनाने में मदद करता है आप अपने किसी भी दोस्तों मैसेज से बात कर सकते है इसके अलावा Video Call में बात कर सकते है और दोस्त, परिवार, समाज, स्कूल, कॉलेज से जोड़े रखता है.

    आजकल करोड़ों लोग फेसबुक का यूज़ करते है और सभी मोबाइल कम्पनिया फेसबुक एप्प एनेबल करके देते है अगर आप फेसबुक अकाउंट बना रहे है तो सबसे पहले आपका उम्र 13 साल से अधिक होना चाहिए क्या आप जानते फेसबुक का मालिक कौन है मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg) है इन्होने 2004 में The Facebook नाम से शुरुआत किया था इसके बाद 2005 Facebook रख दिया गया इसका शार्ट नाम FB से जाना जाता है।

    Facebook आईडी कैसे बनाये

    फेसबुक पर अकाउंट बनाने से पहले आपके पास मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी जरुरी होता है क्योंकि फेसबुक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए मोबाइल या ईमेल आईडी को डालना पड़ता है इसके अलावा आपके मोबाइल या लैपटॉप पर इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तभी आप Facebook आईडी बना पायेंगे इसलिए फेसबुक अकाउंट कैसे बनाते है इसकी पूरी जानकारी के लिए पोस्ट शुरु से अंत तक पढ़िए और बताए गए Step by Step फॉलो करें।

    Step >1 सबसे पहले मोबाइल पर किसी ब्राउज़र पर “www.facebook.com” लिखकर सर्च करे।

    Step >2 अब यहाँ नीचे Create New Account या हिंदी में (नया अकाउंट बनाएं) पर क्लिक करे।

    Step >3 इसके बाद यहाँ अपना First Name डालें फिर ( जो आपका नाम के आगे में रहता है वही सरनेम होता है ) Surname डालने के बाद नीचे Next पर क्लिक करे।

    Step >4 इसके बाद Birthday Date सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करे।

    अब यहाँ फेसबुक आईडी बनाने के लिए 2 ऑप्शन दिए है पहला Mobile Number के द्वारा दूसरा Email Address दोनों का प्रोसेस सेम रहता है लेकिन एक बात का ध्यान रहे आप जिस मोबाइल पर फेसबुक आईडी बना रहे उसमें Mobile number और Email Address लगा होना चाहिए।

    Step >5 आप जिस Mobile Number या Email Address से बनाना चाहते है उसे डालने के बाद Next पर क्लिक करे।

    Step >6 इसके बाद Gender (पुरुष-Male, महिला-Female) सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करे।

    Step >7 अब अपने Facebook अकाउंट का New Password डालें और Sign up पर क्लिक करे!

    Sign up पर क्लिक करते ही Facebook अकाउंट बनने के लिए तैयार है इसके बाद लॉगिन Password Save करने के लिए Ok पर क्लिक कर लेना है अब आपने जो Mobile Number या Email Address डालें है उसमें FB वेरिफिकेशन Code डालने के बाद Confirm पर क्लिक करे।

    Step >8 इसके बाद Allow करने के बाद Next, Next पर क्लिक करते ही Facebook अकाउंट ओपन हो जाएगा।

    नया Facebook अकाउंट चलाना कैसे सीखें
    अब आपका फेसबुक अकाउंट बन गया है इसे कैसे चलाते है नया दोस्त कैसे खोज करते है, Profile Photo कैसे डालें इसके बारे में जानने के लिए नीचे बताए गए Step को फॉलो करे।

    Step >9 अब यहाँ Facebook अकाउंट का होम पेज पर आने के बाद Contact आइकॉन पर क्लिक करे

    Step >10 इसके बाद Your Profile Picture पेज पर आने के बाद नीचे Upload a Photo पर क्लिक करते ही Gallery ओपन होगा उस अपना एक Photo सेलेक्ट कर लेना जिससे की लोग आपको पहचान पाये।

    Step>11 इसके बाद आप अपना Address, City और Country सेलेक्ट करने के बाद Next पर करे।

    Step >12 अब आप Photo Share कर सकते है इसके लिए Photo सेलेक्ट कर लेने के बाद Write something here लिखा है उस पर Photo से रिलेटेड कुछ लिख देना है इसके बाद Post पर क्लिक करे।

    Facebook पर दोस्त कैसे बनाएं
    फेसबुक अकाउंट पर आप किसी को भी दोस्त बना सकते है और मैसेज में बात भी कर सकते है लेकिन इसके लिए Friends Search करना होगा चलिए जानते

    है की Facebook नया दोस्त कैसे बनाते है.

    Step >13 इसके लिए Find Friends पर क्लिक करें

    Step >14 इसके बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करने के बाद अपने दोस्त का नाम type करे फिर Search पर क्लिक करे।

    Step >15 अब यहाँ दोस्त का List दिख रहा होगा उसे Friend बनाने के लिए Add Friend पर क्लिक करते ही आपका दोस्त का मोबाइल पर Friend request जाएगा और आपका पहचान कर एक्सेप्ट कर लेगा।

    Facebook Account Free Features


    ° 1 फेसबुक हमारे दोस्त, समाज, परिवार से जोड़े रखता है और इससे हम फोटो, वीडियो इमोशन्स भावनाओं Story में डाल सकते है।


    ° 2 फसबुक के मदद से स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी पर Page या Group join होकर जरुरी Date इन्फॉर्मेशन ले सकते है।

    ° 3 अगर आप किसी खिलाड़ी, अभिनेता, नेता तो इससे भी हम बहुत कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते है।

    ° 4 समाज में बहुत से ऐसे संस्था, संगठन कार्य कर रहे होते है उनसे जुड़कर जानकारी कर सकते है और साथ ही मदद कर सकते है।

    ° 5 किसी कम्पनी के जानकारी के लिए या कम्पनी कौन सा प्रोडक्ट बनाती उस प्रोडक्ट विचार जान सकते है।

    ° 6 अगर आप बिज़नेस के लिए Facebook Account बनाया है तो Facebook Page बनाकर किसी कंपनी या प्रोडक्ट को बेच सकते है।

    6 Facebook अपना Location शेयर कर सकते है इसके अलावा इंटरनेट के सहायता से Messaging, Video Call कर सकते है।


    7 Facebook अकाउंट यूज़ करने से पहले आवश्यक सूचना

    ° 8 फेसबुक अकाउंट का Password किसी के पास शेयर मत न करे, अगर आपसे कभी भी Fake कॉल करके Facebook का पासवर्ड पूछे तो नहीं बताना है और कॉल Disconnect कर देना है।

    ° 9 अपने फेसबुक अकाउंट से किसी का Photo, Video, Story देखकर भदा कमेंट ना या गाली नहीं देना अगर आप ऐसा करते है तो आपका फेसबुक अकाउंट Delete हो सकता है फेसबुक के तरफ से इसलिए ऐसा काम ना करे।

    ° 10 अपने Facebook अकाउंट पर Lust Photo या Video नहीं डालना है ऐसे में भी आपका Facebook Banned हो सकता है।

    ° 11 Facebook अकाउंट पर अपने personal details शेयर नहीं करना है इससे डाटा चोरी हो सकता है।


    : 12 . Facebook अकाउंट क्यों जरुरी होता है?

    Ans: करोड़ों लोग Facebook का यूज़ करते है चाहे वह दोस्त, व्यापार, स्टूडेंट, कॉलेज यूनिवर्सिटी हो अपनी सूचना और नेटवर्किंग बनाने में मदद करता है इसके अलावा आप जिस फील्ड में रुचि रखते है उन सभी का Facebook अकाउंट बना होता है।

    Q: 13. Facebook पर नया अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए?

    Ans: Facebook पर नया अकाउंट बनाने के लिए आपका उम्र 13 से अधिक होना चाहिए तभी आप Facebook पर अकाउंट बना पायेंगे Facebook अकाउंट बनाने के लिए किसी भी ब्राउज़र पर “www.facebook.com” लिखकर सर्च करे इसके बाद नीचे Create New Account क्लिक करके First Name और Surname डालने के बाद Next पर क्लिक करे।

    Q: 14 . Facebook अकाउंट आसानी से बनाने के लिए क्या करें?

    Ans: दोस्तों जब आप Facebook पर अकाउंट बना रहे होता है और नया फेसबुक बनाते समय कुछ चीज़ समझ नहीं आ रहा होगा तो Help लेने के लिए ऊपर पर दिए Speaker आइकॉन को ऑन रख लेना है इसके बाद आगे क्या करना एक Voice इंस्ट्रक्शन्स के मदद से बहुत ही आसान तरीका से Facebook पर नया बना पायेंगे।

    अंतिम शब्द

    मेरा नाम jot technical nabjot singh है और इस Blog पर हर रोज नयी पोस्ट अपडेट करता हूँ। उमीद करता हूँ आपको मेरे द्वार लिखी गयी पोस्ट पसंद आयेगी और अगर आप भी हमारे साथ काम करना चाहतें है हमें मेल करें nabjotsinghkhalsa@gmail.com

    , , , , , , , , ,
  • फ्लिपकार्ट (Flipkart) से शॉपिंग कैसे करे- जानिए Flipkart Shopping प्रक्रिया आसान शब्दों में

    फ्लिपकार्ट (Flipkart) से शॉपिंग कैसे करे- जानिए Flipkart Shopping प्रक्रिया आसान शब्दों में

    फ्लिपकार्ट (Flipkart) से शॉपिंग कैसे करे- जानिए Flipkart Shopping प्रक्रिया आसान शब्दों में

    Flipkart Kya Hota Hai और फ्लिपकार्ट से शॉपिंग कैसे करे एवं इसका इस्तेमाल कैसे करे तथा जानिए शॉपिंग करने का आसान तरीका क्या है

    दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं आजकल इंटरनेट का कितना महत्व है बिना इंटरनेट हम कुछ नहीं कर सकते। इंटरनेट के माध्यम से हम अपने सारे काम मिनटों में कर लेते हैं। तो क्या आप जानते हैं के आप इंटरनेट से Flipkart Shopping भी कर सकते हैं आजकल जिस तरह से लोग इंटरनेट को यूज कर रहे हैं। सबको मालूम होगा कि इंटरनेट से शॉपिंग भी कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट का नाम तो आपने सुना ही होगा फ्लिपकार्ट एक मशहूर एप है जिससे आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने में कोई कठिनाई नहीं आती। क्या आपने सुना है फ्लिपकार्ट के बारे में? जाहिर है कि सबने सुना ही होगा कि फ्लिपकार्ट क्या होता है?

    जब आप जानते हैं कि फ्लिपकार्ट क्या है तो आप जानते होंगे कि उस से शॉपिंग कैसे की जाती है? आज हमारा आर्टिकल इसी के ऊपर है कि हम फ्लिपकार्ट से शॉपिंग कैसे कर सकते हैं पर कुछ लोग हैं जिनको इस बारे में पूरी मालूमात नहीं होती आज हम आपको बताएंगे कि फ्लिपकार्ट से शॉपिंग कैसे की जाती है? फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने से पहले हमारे लिए जानना जरूरी है कि फ्लिपकार्ट क्या होता है तो आइए आपको बताते हैं कि फ्लिपकार्ट क्या होता है?

    Flipkart प्राइवेट लिमिटेड एक बेंगलुरु भारत में स्थित ई-कॉमर्स कंपनी है। यह कंपनी ज्यादातर किताबें, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक फैशन, होम, ग्रोसरीज, लाइफ़स्टाइल्स के प्रोडक्ट बेचता है। यह सचिन बंसल और विनय बंसल द्वारा स्थापित की गई थी 2007 में। फ्लिपकार्ट से आप लगभग हर चीज आसानी से मंगा सकते हैं। आपका पर्सनल प्रोडक्ट हो या फिर कोई इलेक्ट्रॉनिक चीज हो आपको मंगाने में कोई कठिनाई नहीं आएगी।

    फ्लिपकार्ट को कैसे इस्तेमाल करें

    Flipkart Shopping करने के लिए सबसे पहले आपको फ्लिप कार्ड को डाउनलोड करके उस पर अकाउंट बनाना होगा आइए आपको बताते हैं कि फ्लिप कार्ड कैसे इस्तेमाल करते हैं?
    नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
    ऐप डाउनलोड करें: गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और फ्लिपकार्ट सर्च करें। जब इस स्क्रीन पर फ्लिपकार्ट आ जाए तो इनस्टॉल पर क्लिक करें और उसे डाउनलोड करें।
    साइन अप करें: जब एप डाउनलोड हो जाएगी तो आपको साइन अप का ऑप्शन मिलेगा क्रिएट एन अकाउंट करें और साइन अप करें फ्लिपकार्ट अकाउंट से। आप इस पर अपना फेसबुक अकाउंट या जीमेल अकाउंट इस्तेमाल करके भी बना सकते हैं।
    जो खरीदना है उसे सर्च करें: अकाउंट बनाने के बाद आप फ्लिपकार्ट में दाखिल हो चुके हैं। अब जो आपको खरीदना है उसे सर्च बॉक्स में एंटर करें और सर्च पर क्लिक करें। आपको वह चीजें दिखने लगेंगी।

    फ्लिपकार्ट से शॉपिंग (Flipkart Shopping) कैसे करें?

    Flipkart से शॉपिंग करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

    अपना प्रोडक्ट चुने: जो प्रोडक्ट आपको खरीदना है उसे सर्च बॉक्स में जाकर सर्च करें अपना प्रोडक्ट चुनकर आगे बढ़े।
    एड टू कार्ट करें: जो प्रोडक्ट आपने चुन लिया है उसे अपने कार्ट में ऐड करें कार्ट में ऐड करने के लिए एड टू कार्ट करें। आप का प्रोडक्ट आपके कार्ट में ऐड हो जाएगा।
    कार्ट में जाएं: कार्ट में आकर आपने जो प्रोडक्ट ऐड किया है वह आपको दिखेगा। अब आगे बढ़े और डीटेल्स भरे।
    डिलीवरी ऐड्रेस को चुने: अब आपको अपना डिलीवरी ऐड्रेस चुनना है। डिलीवरी ऐड्रेस चने और आगे बढ़े।
    पेमेंट करें: डिलीवरी ऐड्रेस चुन ने के बाद अब आपको भुगतान करना है। भुगतान करें डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड अथवा कैश ऑन डिलीवरी चुने।
    कंटिन्यू पे क्लिक करें: पेमेंट मोड सेलेक्ट करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें और भुगतान करें आपका ऑर्डर अब बुक हो चुका है।

    फ्लिपकार्ट से कितने समय में आप का प्रोडक्ट आ जाता है?

    फ्लिपकार्ट से आपके प्रोडक्ट आने में लगभग 2 से 3 दिन लगते हैं दो से 3 दिन इनके रेगुलर वर्किंग डेज है। आपके प्रोडक्ट को 2 से 3 दिन से ज्यादा कर समय कभी नहीं लगेगा।

    Conclusion

    उम्मीद करता हूं क्या आपको मेरे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि Flipkart Shopping कैसे करते हैं? फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करना बहुत ही सरल है और फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करिए इसी तरीके से।

  • 2023 me  प्रोफेशनल Youtube Channel कैसे बनाये YouTube channel se paise kaise kamaye

    2023 me  प्रोफेशनल Youtube Channel कैसे बनाये YouTube channel se paise kaise kamaye

    Youtube दुनिया का सबसे बड़ा Video Sharing Plateform है जिस पर कोई भी अपना एक Youtube Channel बनाकर video upload कर सकता है और इसकी सबसे खास बात ये है कि आप इसे पैसे भी कम सकते है वो भी लाखों में यह भी हकीकत है।

    आज हर Smartphone इस्तेमाल करने वाला Youtube पर online video देखने मे काफी समय व्यतीत करता है क्योंकि आज internet सस्ता और उसकी रफ़्तार तेज हो चुकी है इसी कारण Youtube channel बनाकर वीडियो अपलोड करने वालो की सँख्या भी बढ़ चुकी है।

    2023 me  प्रोफेशनल Youtube Channel कैसे बनाये

    Youtube न केवल दुनिया का सबसे बड़ा video sharing platform है बल्कि यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine भी है। जहां हर रोज लाखो लोग अपनी जरूरत की information को सर्च करते है।

    ऐसे में अगर आपके पास कुछ ऐसे knowledge है जिसे आप पूरी दुनिया के साथ Share करना चाहते है तो आप अपना एक Youtube channel बनाकर ऐसा कर सकते है और इसके बदले पैसे भी कमा सकते है।

    अगर आप एक Professional Youtube channel बना चाहते है ताकि आप भी Youtube से online पैसे कमा सके तो आज हम आपको एक प्रोफेशनल Youtube channel कैसे बनाते है इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

    YouTube Channel क्या है

    Youtube गूगल की सर्विस है जिसे गूगल ने 2006 में खरीद था। यह भी एक Social Networking website है जिस पर आप केवल वीडियो अपलोड कर सकते है। इसके लिए आपको Youtube पर Account बनाना पड़ता है जिसे Youtube channel कहते है।

    जो लोगो Youtube पर वीडियो अपलोड करने के लिए video Create करते है उन्हें Youtuber कहा जाता है। Youtube पर Channel बनाना बिल्कुल free है इसके लिए आपको कोई पैसे ख़र्च नही करना पड़ता लेकिन आपके पास एक Gmail Account होना बहुत जरूरी है। जिसकी मदत से आप youtube channel बना सकते है।

    Youtube channel kaise banaye Step By Step Guide

    Youtube channel बनाने के लिए आप Mobile और computer का इस्तेमाल कर सकते है। परंतु अगर आप एक प्रोफेशनल Youtube channel बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको laptop या computer की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास मौजूद है तो आप हमारे द्वारा बताए गये Step को follow करें।

    Step- 1
    सबसे पहले YouTube.com पर जाये

    Step- 2
    जैसे ही आप youtube पर जाते है तो आपको कोने में Sign in बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

    Step- 3
    इसके बाद आप अपने Gmail Account से इसमे login करें

    Step- 4
    जैसे ही आप इसमे login करते है तो आपके Gmail id और Google+ Profile के अनुसार Youtube Channel Name fill हो जाता है अगर आप इसी नाम से Youtube channel बनाना चाहते है तो “Create Channel” पर क्लिक करें आपका channel बन जायेगा।

    Step- 5
    अगर आप अपने Youtube channel का नाम कुछ और रखना चाहते है तो आपको “use a business or other Name” पर क्लिक करें

    Step- 6
    अब अपनी मनपसंद का Youtube channel Name डाले और create channel पर क्लिक करें

    याद रखें

    1. आपके द्वारा चुना गया नाम याद करने में आसान होगा तो अच्छा होगा।

    2. कम से कम शब्दों में अपना नाम होगा तो अच्छा होगा

    https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-7820116325713360&output=html&h=327&slotname=3768906460&adk=1868982608&adf=1133132418&pi=t.ma~as.3768906460&w=393&lmt=1676549793&rafmt=1&format=393×327&url=https%3A%2F%2Fnewsmeto.com%2Fyoutube-channel-kaise-banaye-start-youtube-channel-hindi%2F&fwr=1&fwrattr=true&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&uach=WyJBbmRyb2lkIiwiMTIuMC4wIiwiIiwiTTIxMDFLN0FJIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMTgiLFtdLHRydWUsbnVsbCwiIixbWyJOb3RfQSBCcmFuZCIsIjk5LjAuMC4wIl0sWyJHb29nbGUgQ2hyb21lIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMTgiXSxbIkNocm9taXVtIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMTgiXV0sZmFsc2Vd&dt=1676562623512&bpp=9&bdt=1804&idt=849&shv=r20230213&mjsv=m202302090101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&prev_fmts=0x0%2C393x328%2C393x410%2C393x410%2C393x410&nras=1&correlator=8203248489797&frm=20&pv=1&ga_vid=1403962439.1676562624&ga_sid=1676562624&ga_hid=1607835119&ga_fc=1&u_tz=330&u_his=1&u_h=873&u_w=393&u_ah=873&u_aw=393&u_cd=24&u_sd=2.75&dmc=4&adx=0&ady=5839&biw=393&bih=736&scr_x=0&scr_y=1580&eid=44759875%2C44759926%2C44759842%2C31071756&oid=2&pvsid=1654272352398084&tmod=2025989929&uas=0&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Fwww.google.com%2F&fc=1920&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C393%2C0%2C393%2C736%2C393%2C736&vis=1&rsz=%7C%7CoeEbr%7C&abl=CS&pfx=0&fu=128&bc=31&ifi=6&uci=a!6&btvi=2&fsb=1&xpc=BGdrK8SCba&p=https%3A//newsmeto.com&dtd=864

    3. आपके द्वारा चुना गया नाम unique और नया होगा तो अच्छा होगा।

    4. अपने channel से Related नाम रखेंगे तो अच्छा होगा।

    Professional Youtube Channel कैसे बनायें

    ऐसे आप अपना एक Youtube channel बना सकते है यह बहुत आसान है इसके लिए आपको सिर्फ़ 5 मिनट का समय लगता है और आपका चैनल बनाकर तैयार हो जाता है अब बात आती है कि अपने चैनल को professional कैसे बनायें।

    Youtube channel logo

    सबसे पहले आपको channel के लिए एक Logo तैयार करना है जो आपके channel को प्रोफेशनल बनाता है इसके लिए आप internet पर मौजूद website और App का इस्तेमाल कर सकते है।

    Youtube channel art

    जब आपके चैनल पर कोई आता है तो उसे सबसे पहले channel art नज़र आता है इसलिए अपने Youtube channel के लिए channel art design करे। channel art का size 2560px X 1440px का बनाये और इसके लिए आप Computer में Paint का इस्तेमाल कर सकते है।

    Youtube channel intro

    एक प्रोफेशनल चैनल के लिए channel intro होना बहुत आवश्यक है। जिसे आपके channel का logo और नाम दोनों होना चाहिए जिसे वीडियो देखने वालों को आपके चैनल का नाम याद हो जाये

    Youtube channel about

    अपने चैनल के बारे में बताये की आप इस चैनल पर किसी तरह की वीडियो अपलोड करते है और आपके चैनल से किसी भी प्रकार से जुड़ने या सुजाव देने के लिए अपनी email address को भी मेंशन करें।

    Links

    अपने चैनल पर आप अपने social media जैसे facebook, instagram, tweeter, जैसे लिंक दे ताकि आपके Subscriber आपको फॉलो कर सके और अगर आपकी कोई Website है तो आप उसका लिंक भी दे जिसे आपकी website को Youtube से traffic मिले।

    https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-7820116325713360&output=html&h=410&slotname=5889703505&adk=2369980271&adf=1626316160&pi=t.ma~as.5889703505&w=393&lmt=1676549793&rafmt=11&format=393×410&url=https%3A%2F%2Fnewsmeto.com%2Fyoutube-channel-kaise-banaye-start-youtube-channel-hindi%2F&fwr=1&wgl=1&adsid=ChAIgMW3nwYQgp2Umfa3ga1kEjkAI-Nw9cEO5MQ9V6T8eYLMBWNF6DEEmX5KwHmFOfod6jWnt6GPe2gcv8XnddHvrfpRpPAo_hb7CT4&uach=WyJBbmRyb2lkIiwiMTIuMC4wIiwiIiwiTTIxMDFLN0FJIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMTgiLFtdLHRydWUsbnVsbCwiIixbWyJOb3RfQSBCcmFuZCIsIjk5LjAuMC4wIl0sWyJHb29nbGUgQ2hyb21lIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMTgiXSxbIkNocm9taXVtIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMTgiXV0sZmFsc2Vd&dt=1676562623521&bpp=7&bdt=1813&idt=1094&shv=r20230213&mjsv=m202302090101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D4e8cb26add611cad-22ca88bde3d900a4%3AT%3D1676562624%3ART%3D1676562624%3AS%3DALNI_MZCQVzrLw27JCVYVsgtMgaUEN9ppw&gpic=UID%3D00000bc4e2270622%3AT%3D1676562624%3ART%3D1676562624%3AS%3DALNI_MaGRYe6Sr9lLY6y9gJCwIFZZbMYzQ&prev_fmts=0x0%2C393x328%2C393x410%2C393x410%2C393x410%2C393x327%2C393x90&nras=1&correlator=8203248489797&frm=20&pv=1&ga_vid=1403962439.1676562624&ga_sid=1676562624&ga_hid=1607835119&ga_fc=1&rplot=4&u_tz=330&u_his=1&u_h=873&u_w=393&u_ah=873&u_aw=393&u_cd=24&u_sd=2.75&dmc=4&adx=0&ady=7325&biw=393&bih=736&scr_x=0&scr_y=2306&eid=44759875%2C44759926%2C44759842%2C31071756&oid=2&pvsid=1654272352398084&tmod=2025989929&uas=0&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Fwww.google.com%2F&fc=1920&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C393%2C0%2C393%2C736%2C393%2C736&vis=1&rsz=%7C%7CoeEbr%7C&abl=CS&pfx=0&fu=128&bc=31&jar=2023-02-16-15&ifi=7&uci=a!7&btvi=3&fsb=1&xpc=IP027duFpj&p=https%3A//newsmeto.com&dtd=1357

    Youtube playlists

    अगर आप किसी एक टॉपिक पर वीडियो सीरीज बना रहे है जिसे tutorial कहते है तो आप उसके लिए playlists का इस्तेमाल करें जिसे आपके चैनल पर आने वाले उस Topic से Related सारी वीडियो आसानी से देख सकें।

    also Read

    ♦ Youtube से पैसा कैसे कमाये पूरी जानकारी

    ♦ घर बैठे Online Paise कैसे कमाये सीखे

    ♦ Dream 11 fantasy cricket क्या है और कैसे खेलकर जीतें

    Youtube channel बनाने के बाद किन बातों का ध्यान रखें

    बहुत सारे लोगो Youtube channel तो बना लेते है परंतु उसके बाद बहुत सारी गलतियां करते है जिसे कारण उनका youtube channel delete भी किया जा सकता है इसलिए आपको Youtube की Guidelines को follow करना चाहिए ताकि आपको भविष्य में किसी तरह की समस्या का सामान न करना पड़े

    1. आपको किसी का भी Youtube video download करके उसे Youtube पर अपलोड नही करना है इसे आपको CopyRight Strike आ सकती है।

    2. आपको किसी तरह का कोई Nudity or sexual content नही डालना है।

    3. आप इस तरह की वीडियो न बनाये जिसमे किसी के धर्म और जाति को आहत पहुँचे

    4. Youtube community guidelines को follow न करने से आपका channel delete किया जा सकता है।

    तो दोस्तों इन सब बातों का ध्यान रखकर आप एक successful Youtuber बना सकते है। हमे उम्मीद है कि अब आप जान चुके होंगे कि एक प्रोफेशनल Youtube channel कैसे बनाते है। और अगर आपका कोई सवाल है तो हमे Commen में बातये और इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

    हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    मेरा नाम jot technical nabjot singh है और इस Blog पर हर रोज नयी पोस्ट अपडेट करता हूँ। उमीद करता हूँ आपको मेरे द्वार लिखी गयी पोस्ट पसंद आयेगी और अगर आप भी हमारे साथ काम करना चाहतें है हमें मेल करें nabjotsinghkhalsa@gmail.com

    https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-7820116325713360&output=html&h=327&adk=2310890569&adf=272046723&pi=t.aa~a.1304393016~rp.1&w=393&lmt=1676549793&rafmt=1&to=qs&pwprc=2180946544&format=393×327&url=https%3A%2F%2Fnewsmeto.com%2Fyoutube-channel-kaise-banaye-start-youtube-channel-hindi%2F&fwr=1&pra=3&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=40&adsid=ChAIgMW3nwYQgp2Umfa3ga1kEjkAI-Nw9cEO5MQ9V6T8eYLMBWNF6DEEmX5KwHmFOfod6jWnt6GPe2gcv8XnddHvrfpRpPAo_hb7CT4&uach=WyJBbmRyb2lkIiwiMTIuMC4wIiwiIiwiTTIxMDFLN0FJIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMTgiLFtdLHRydWUsbnVsbCwiIixbWyJOb3RfQSBCcmFuZCIsIjk5LjAuMC4wIl0sWyJHb29nbGUgQ2hyb21lIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMTgiXSxbIkNocm9taXVtIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMTgiXV0sZmFsc2Vd&dt=1676562625026&bpp=18&bdt=3318&idt=18&shv=r20230213&mjsv=m202302090101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D4e8cb26add611cad-22ca88bde3d900a4%3AT%3D1676562624%3ART%3D1676562624%3AS%3DALNI_MZCQVzrLw27JCVYVsgtMgaUEN9ppw&gpic=UID%3D00000bc4e2270622%3AT%3D1676562624%3ART%3D1676562624%3AS%3DALNI_MaGRYe6Sr9lLY6y9gJCwIFZZbMYzQ&prev_fmts=0x0%2C393x328%2C393x410%2C393x410%2C393x410%2C393x327%2C393x90%2C393x410%2C393x736&nras=3&correlator=8203248489797&frm=20&pv=1&ga_vid=1403962439.1676562624&ga_sid=1676562624&ga_hid=1607835119&ga_fc=1&u_tz=330&u_his=1&u_h=873&u_w=393&u_ah=873&u_aw=393&u_cd=24&u_sd=2.75&dmc=4&adx=0&ady=9592&biw=393&bih=736&scr_x=0&scr_y=4466&eid=44759875%2C44759926%2C44759842%2C31071756&oid=2&psts=AD37Y7tCKdMqXiAZF8OxurRhcOE3oynhLEKfYZEK2B2-UpqXCySE7qdj-PtCV9Tfu_8OkZqTjhCt-RgcdDQ%2CAD37Y7uhWDb61BHV56vYHOQyU-YTxRCUETwbjUb3b1PwclIBAyH67NA0ouqzlJJ2qSTNH2sFCZH4dY6jpiY%2CAD37Y7st2ORkmb1-87rJg79vOViFXA_nDm12T5JPMcm9HvyHeYrInrWn6VOmT81_j8JscXBI-_tbOscqicaFXtNT&pvsid=1654272352398084&tmod=2025989929&uas=0&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Fwww.google.com%2F&fc=1920&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C393%2C0%2C393%2C736%2C393%2C736&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&jar=2023-02-16-15&ifi=10&uci=a!a&btvi=4&fsb=1&xpc=NvQPdbtIDI&p=https%3A//newsmeto.com&dtd=1920

    RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR

    सबसे अच्छे तरीके Youtube Channel Name क्या और कैसे रखें

    Vlog Meaning क्या है और किसे कहते हैं

    1k Means-1M और 1K मतलब क्या होता है

    Youtube Video कैसे बनाये सीखे

    Youtube से पैसे कैसे कमाये सीखे लाखों रुपये कमायें

    प्रोफेशनल YouTuber कैसे बने सम्पूर्ण जानकारी

  • सुखी जीवन का रहस्य

    <b>सुखी जीवन का रहस्य</b>

    एक महान संत हुआ करते थे जो अपना स्वयं का आश्रम बनाना चाहते थे जिसके लिए वो कई लोगो से मुलाकात करते थे | एक जगह से दूसरी जगह यात्रा के लिए जाना पड़ता था | इसी यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात एक साधारण सी कन्या विदुषी से हुई | विदुषी ने उनका स्वागत किया और संत से कुछ समय कुटिया में रुक कर आराम करने की याचना की | संत उसके मीठे व्यवहार से प्रसन्न हुए और उन्होंने उसका आग्रह स्वीकार किया |

    <div class=”separator” style=”clear: both;”><a href=”https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj2cwhmbOR_0R4_aPT-kGLoCp7CebfJxwy4-V2KZXa3GkLsRrr1DYc8m7fPkM858fCEf7bUFi3RjcnYfZZQZ1eZPZljOgEBtCe5v6EGGl22YA3Ql8Ur4b7p3wFR-hLUwxJYuzvsgIm_VLp5wCRiAjTOTq1iVws4qycBzh5QnyNabljrQw1sBLVAGN-h/s522/Sukhi-Jeevan-Ka-Rahsya.jpg&#8221; style=”display: block; padding: 1em 0; text-align: center; “><img alt=”” border=”0″ width=”400″ data-original-height=”350″ data-original-width=”522″ src=”https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj2cwhmbOR_0R4_aPT-kGLoCp7CebfJxwy4-V2KZXa3GkLsRrr1DYc8m7fPkM858fCEf7bUFi3RjcnYfZZQZ1eZPZljOgEBtCe5v6EGGl22YA3Ql8Ur4b7p3wFR-hLUwxJYuzvsgIm_VLp5wCRiAjTOTq1iVws4qycBzh5QnyNabljrQw1sBLVAGN-h/s400/Sukhi-Jeevan-Ka-Rahsya.jpg”/></a></div&gt;

    विदुषी ने संत को अपने हाथो का स्वादिष्ट भोज कराया | और उनके विश्राम के लिए खटिया पर एक दरी बिछा दी | और खुद फर्श टाट बिछा कर सो गई | विदुषी को सोते ही नींद आ गई | उसके चेहरे के भाव से पता चल रहा था कि विदुषी चैन की सुखद नींद ले रही हैं | उधर संत को खाट पर नींद नहीं आ रही थी | उन्हें मोटे नरम गद्दे की आदत थी जो उन्हें दान में मिला था | वो रात भर विदुषी का सोच रहे थे कि वो कैसे इस कठोर जमीन पर इतने चैन से सो सकती हैं |


    <b>Sukhi Jeevan Ka Rahsya</b>

    दुसरे दिन सवेरा होते ही संत ने विदुषी से पूछा कि – तुम कैसे इस कठोर धरा पर इतने चैन से सो रही थी |तब उसने बड़ी सरलता से उत्तर दिया – हे गुरु देव ! मेरे लिए मेरी ये छोटी सी कुटिया एक महल के समान ही भव्य हैं | इसमें मेरे श्रम की महक हैं | अगर मुझे एक समय भी भोजन मिलता हैं तो मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूँ | जब दिन भर के कार्यों के बाद मैं इस धरा पर सोती हूँ तो मुझे माँ की गोद का आत्मीय अहसास होता हैं | मैं दिन भर के अपने सत्कर्मो का विचार करते हुए चैन की नींद सो जाती हूँ | मुझे अहसास भी नहीं होता कि मैं इस कठोर धरा पर हूँ |

    यह सब सुनकर संत जाने लगे | तब विदुषी ने पूछा – हे गुरुवर ! क्या मैं भी आपके साथ आश्रम के लिए धन एकत्र करने चल सकती हूँ ? तब संत ने विनम्रता से उत्तर दिया – बालिका ! तुमने जो मुझे आज ज्ञान दिया हैं उससे मुझे पता चला कि चित्त का सुख कहाँ हैं | अब मुझे किसी आश्रम की इच्छा नहीं रह गई !

    यह कहकर संत वापस अपने देश लौट गये और एकत्र किया धन उन्होंने गरीबो में बाँट दिया और स्वयं एक कुटिया बनाकर रहने लगे |

    शिक्षा :

    आत्म शांति एवम संतोष ही सुखी जीवन का रहस्य हैं | जब तक इंसान को संतोष नहीं मिलता वो जीवन की मोह माया में फसा ही रहता हैं और जो इस मोह माया में फसता हैं | उसे कभी चैन नहीं मिलता |

    जीवन का सुख संतोष में हैं | अगर मनुष्य जो हैं उसे स्वीकार कर ले और उसी में खुशियाँ तलाशे तो वो उसी क्षण सारे सुख का अनुभव कर लेता हैं | जिस तरह विदुषी एक वक्त के भोजन को ही अपना सौभाग्य मानती हैं | और कठोर धरा पर भी चैन से सोती हैं | उसी कारण उसे जीव में सभी सुखों का अनुभव हुआ हैं | वही एक संत बैरागी होते हुए भी, खाट पर चैन से नहीं सो पा रहा था क्यूंकि उसे अपने पास जो हैं उससे संतोष नहीं था | जिस दिन उसने यह सत्य स्वीकार लिया, उसे एक कुटिया में भी अपार शांति का अनुभव होने लगा |

    यह कथा सुखी जीवन का रहस्य कहती हैं | आज घर में अपार धन दौलत ऐशो आराम होते हुए थी लोग सुख शांति से नही रहते क्यूंकि उन्हें जो हैं उसमे संतोष नहीं मिलता | कहते हैं ना जिन्हें दुसरो की थाली में घी ज्यादा दिखता हैं वो कभी खुद चैन से नहीं रहते | व्यक्ति को हमेशा वो चाहिये जो उसके पास नहीं हैं |और वो मिल जाए तो नयीं महत्वकांक्षा उसकी जगह ले लेती हैं | इस तरह पूरा जीवन असंतोष में ही बीत जाता हैं और अंत समय में भी चैन नहीं मिलता |

    अतः संतुष्टि ही जीवन का मूल मंत्र हैं अगर इंसान में संतोष हैं तो कोई दुःख उसे तोड़ नहीं सकता |यही हैं जीवन का रहस्य |

    अगर आपको यह कहानी अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें | हम रोज आपके लिए ऐसी ही कहानी लेकर आयेंगे |

    अन्य हिंदी कहानियाँ एवम प्रेरणादायक प्रसंग के लिए चेक करे हमारा मास्टर पेज

    |

  • https://www.youtube.com/@JOT_Technical_YOUTUBE_channel

  • प्रेरणादायक हिंदी कहानी संग्रह कथा स्टोरी | Hindi Kahani or Story Collectionप्रेरणादायक हिंदी कहानी संग्रह कथा स्टोरी ज्ञानवर्धक किस्से Hindi Kahani or Story Collection

    हिंदी कहानियाँ एक ऐसी विधा जो जीवन को, परिस्थितियों को अपने में लेकर उलझी हुई समझ को, सुलझा देती हैं. हिंदी कहानी हमारे व्यक्तित्व को एक दर्पण की भांति हमारे सामने प्रेषित करती हैं जिनसे हमें अपने कर्मो का बोध होता हैं. माना कि कहानियाँ काल्पनिक होती हैं पर कल्पना परिस्थिती के द्वारा ही निर्मित होती हैं. पाठको को लुभाने एवं बांधे रखने के लिए कई बार भावों की अतिश्योक्ति की जाती हैं लेकिन अंत सदैव व्यवहारिक होता हैं, यथार्थता से परिपूर्ण होता हैं.

    हिंदी कहानी गद्य का रूप हैं. इसे उपन्यास का सूक्ष्मतम रूप कहा जा सकता हैं जिनमे पात्र हैं, संवाद हैं, लेकिन उपन्यास की तरह पल- पल का विस्तार नहीं. हिंदी कहानी एक रूप में उपन्यास का सारांश हैं.

    The most important invention in your lifetime is…

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें