-
GlowRoad से पैसे कैसे कमाए 2023 ~ Best Reselling App


GlowRoad से पैसे कैसे कमाए – इस पोस्ट में हम बात करेंगे एक ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में जिससे हम घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
दोस्तों वर्तमान में अगर बात पैसे कमाने की हो तो सभी इंट्रेस्ट लेते हैं और यही पैसा घर बैठे कमाया जा सके तो कितना अच्छा रहेगा और आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक बिज़नेस के बारे में बता रहे हैं।
इस बिज़नेस को आप अपने मोबाइल से शुरू कर सकते हैं और घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं आपको इसके और किसी भी प्रकार का इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं हैं।
इस पोस्ट में हम जानने वाले है GlowRoad क्या है, Glowroad se paise kaise kamaye, Reselling Business कैसे करे, GlowRoad App Download कैसे करे? GlowRoad is Real or Fake? आदि।इस लिए अगर आप भी घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते है तो आपको हमारी इस पोस्ट GlowRoad App क्या है को अंत तक पूरा पढ़ना होगा।
GlowRoad App क्या है?
GlowRoad एक Online Reselling Application हैं या रिसेल्लिंग प्लेटफार्म हैं। जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।Reselling Business क्या है – रिसेल्लिंग एक तरह का ऐसा बिज़नेस हैं जिसमे बहुत सारा सामान थोक में खरीद कर उसे बाद में ज्यादा पैसो में बेचा जाता हैं।
GlowRoad से पैसे कैसे कमाए
अब अगर बात करे की GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए तो इसके लिए आप अपने GlowRoad App से अच्छे अच्छे प्रोडक्ट सेलेक्ट करके ऊपर बताये सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।
उसके बाद अगर किसी को आपका शेयर किया प्रोडक्ट पसंद आता हैं तो वह आपसे कांटेक्ट करेगा और उससे उसकी कुछ जानकारी जैसे नाम, नंबर, एड्रेस, पिनकोड और ईमेल लेकर उसका Order Placed कर सकते हैं।
Order Placed करते समय आप अपना मार्जिन ऐड कर सकते हैं जितना आप रखना चाहते हैं और उसके बाद जब 7 से 8 दिनों में वह आर्डर आपके कस्टमर को डिलीवर हो जायेगा।
तो उसके 2 से 3 दिन बाद आपको आपका मार्जिन आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाता हैं लेकिन इसके लिए पहले आपको अपनी बैंक डिटेल्स Glowroad App में अपडेट करनी होगी।
Glowroad में बैंक डिटेल्स कैसे अपडेट करे।
Glowroad app से अपने कमाए पैसे अपने बैंक में प्राप्त करने के लिए अपनी बैंक डिटेल्स अपडेट करे।
Glowroad App ओपन करे।
My Account पर क्लिक करे।
My Bank Details पर क्लिक करे।
Bank Detail पर क्लिक करे।
अपनी Bank Details दर्ज करे।
उसके पश्चात Save पर क्लिक करे।
इस प्रकार आप आसानी से अपनी बैंक डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं।
Glowroad is Real or Fake
बहुत से लोगो को संदेह हैं की Glowroad सही हैं या नहीं या Is Glowroad Safe? अगर हम बात करे Glowroad App fake or real या Glowroad App Review की तो में आपको बताना चाहूंगा की यह बिलकुल ही रियल और जेन्युइन एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से आप सच में पैसा कमा सकते हैं।
और यह में अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बता रहा हु क्योकि मेने भी Glowroad का इस्तेमाल करके पैसे कमाए थे जिसका Payment Prof मेने नीचे बताया है।
तो आप बिना किसी संदेह के Glowroad app का इस्तेमाल कर सकते है और इससे पैसे कमाना भी शुरू कर सकते है वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेन्ट के।
Glowroad Payment Prof
यहाँ आप मेरा Glowroad पेमेंट देख सकते हैं जो मेने अपने मोबाइल की मदद से केवल 2 महीनो में कमाए हैं।इस बिज़नेस में आपको किसी प्रकार का कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करना होता हैं और आपको किसी प्रकार का कोई सामान खरीदना या बेचने भी नहीं जाना होता हैं। आपको केवल अपने स्मार्टफोन की मदद से कस्टमर को ढूंढना हैं और उनका आर्डर लेना हैं।
उसके बाद अपना मार्जिन सेट करके उनका आर्डर GlowRoad पर लगाना होता हैं। आगे हम आपको इसकी पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।इसके अलावा आप अपने गूगल प्लेस्टोर से भी GlowRoad App को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आगे हम इसमें अकाउंट बनाने के बारे में जानेंगे।
GlowRoad App download कैसे करे
GlowRoad पर अकाउंट कैसे बनाये
GlowRoad पर अकाउंट बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान है अकाउंट बनाने के लिए आप हमारे बताये आसान से Steps को पूरा कर सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में GlowRoad App को ओपन करे।
2. Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. अब आप अपनी सिम सेलेक्ट करे जिससे आप अकाउंट बनाना चाहते हैं।
4. यानि की अपना वह मोबाइल नंबर दर्ज करे जिससे आप अकाउंट बनाना चाहते हैं।
5.उसके बाद Send OTP पर क्लिक करे और प्राप्त OTP दर्ज करे।
6. यह सब करते ही आप GlowRoad App के डैशबोर्ड पर पहुंच जायेंगे।
7. उसके बाद आप My Account के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल सेटअप कर सकते हैं।इस प्रकार आप इन आसान से Steps से अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और अपने रिसेल्लिंग के बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है।
,GlowRoad के कुछ मुख्य फीचर्स
बात करे Glowroad के फीचर की तो जब आप Glowroad App ओपन करते हैं तो डैशबोर्ड पर आपको कुछ विकल्प मिलते हैं।
सबसे ऊपर आपको सर्च बार मिलता हैं जहा आप किसी भी प्रोडक्ट का कोड दर्ज करके प्रोडक्ट के बारे में पता कर सकते हैं या आप कैमरा पर क्लिक करके फोटो से भी Product Find कर सकते हैं।
Top Picks – यहाँ आपको Glowroad के टॉप और अच्छे अच्छे प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाते हैं।
Categories – यहाँ आपको सभी प्रोडक्ट की अलग अलग केटेगरी मिल जाती हैं।
My Shop – यहाँ पर क्लिक करके आप Glowroad पर अपनी ऑनलाइन शॉप क्रिएट कर सकते हैं।
Earn – यहाँ आप Glowroad से पैसे कमाने से सम्बंधित बहुत से वीडियो देख सकते हैं और अपने Doubts क्लियर कर सकते हैं।
My Account – यहाँ पर आपको और भी बहुत से ऑप्शन मिल जाते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
My Shared Catalogs से आप अपने शेयर किये गए प्रोडक्ट्स देख सकते हैं।
My Wishlist से आप अपनी Wishlist में ऐड किये गए प्रोडक्ट देख सकते हैं।
My Order से आप अपने किये गए Orders देख सकते हैं।
My Earning से आप अपनी Earning चेकआउट कर सकते हैं।
My Bank Details से आप अपनी बैंक डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं।
उसके बाद नीचे आपको एक Allow WhatsApp का ऑप्शन मिलता हैं।
इस विकल्प को Allow करने पर आपके कस्टमर व्हाट्सप्प के द्वारा आपसे कांटेक्ट कर सकते हैं।
उसके बाद नीचे आपको Refer and Earn का विकल्प भी मिल जाता हैं।
इस प्रकार अब आपको Glowroad के सारे फीचर के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा। आशा है आपको हमारी अब तक की पोस्ट पसंद आयी होगी।
आगे हमने glow road app और Reselling Business कैसे करे से सम्बंधित और भी इंटरेस्टिंग जानकारी शेयर की है इसलिए पोस्ट को अंत तक पूरा जरूर पढ़े।GlowRoad पर अपनी ऑनलाइन शॉप कैसे बनाये
Glowroad पर आप अपनी एक ऑनलाइन शॉप क्रिएट कर सकते हैं वह भी बड़ी आसानी से सिर्फ एक क्लिक में तो चलिए जानते हैं कैसे?1. सबसे पहले आपको ऍप ओपन करना हैं।
2. अब डैशबोर्ड पर नीचे My Shop पर क्लिक करे।
3. अब आपको नीचे Create Online Shop का ऑप्शन मिलेगा पर क्लिक करे।
4. उसके बाद आपको अपनी शॉप का कोई अच्छा नाम लिख सकते हैं।
5. नीचे कस्टमर को WhatsApp Contact के लिए Allow करदे।
6. उसके बाद Create Shop पर क्लिक करते ही 7. 7. 7. आपकी ऑनलाइन शॉप क्रिएट हो जाती हैं।
8. आप आप अपनी शॉप का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
Manage Shop पर क्लिक करके आप अपनी Shop को मैनेज कर सकते हैं।
इस प्रकार आप इन आसान तरीके से अपनी ऑनलाइन शॉप क्रिएट कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमाना शुर कर सकते हैं।
Benefits Of Online Shop(ऑनलाइन शॉप बनाने के फायदे)
1. ग्लोरोड पर ऑनलाइन शॉप बनाकर आप बहुत से फायदे है जिन्हे प्राप्त कर सकते है।
2. Online shop क्रिएट करके आप अपनी सेल्स को 10 गुना बढ़ा सकते हैं।
3. Online Shop देखने में प्रोफ़ेशनल लगती हैं।
और कस्टमर आपको किसी ई-कॉमर्स शॉप ओनर के रूप में देखते हैं।
4. ऑनलाइन शॉप बनाकर आप अपना समय बचा सकते हैं
5. क्योकि कस्टमर डायरेक्ट अपनी पसंद का प्रोडक्ट एड्रेस दर्ज करके खरीद सकते हैं।
6. Online Shop बनाने के लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ता हैं यानि की यह बिलकुल फ्री हैं।GlowRoad के प्रोडक्ट कहाँ बेचे
यह भी एक अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता हैं अगर आप सही से काम करते हैं तो। WhatsApp पर आप अपना एक Group बना सकते हैं और उस Group में रेगुलर पोस्ट कर सकते हैं।
इससे अगर किसी को भी कोई प्रोडक्ट पसंद आएगा तो वह आपसे पर्सनल कांटेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप टेलीग्राम चैनल और टेलीग्राम ग्रुप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब बात आती हैं की Glowroad के प्रोडक्ट को कहाँ शेयर करे जिससे हमे आर्डर प्राप्त हो सके और हम पैसे कमाना शुरू कर सके तो इसके लिए आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1 Facebook
Reselling से पैसे कमाने के लिए फेसबुक सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। मेने भी फेसबुक का इस्तेमाल करके रिसेल्लिंग बिज़नेस से अच्छे पैसे कमाए थे जिसका पेमेंट प्रूफ में आपको पोस्ट के अंत में दिखाने वाला हु।
फेसबुक पर आपको एक मार्केटप्लेस का ऑप्शन मिलता हैं जहाँ आप Glowroad के प्रोडक्ट शेयर कर सकते हैं और वहां अच्छे ऑर्डर्स प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप फेसबुक पर बहुत सारे Buy and Sell Groups ज्वाइन कर सकते हैं और वहा भी इन प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हैं।
साथ ही साथ आप अपना एक फेसबुक पेज बनाकर भी उसे Grow कर सकते हैं और वहां से भी Sales Generate कर सकते हैं।2 Instagram
दूसरा विकल्प हैं आपके पास इंस्टाग्राम का और आज इंस्टाग्राम का इस्तेमाल तो सभी करते हैं तो आप अपने Glowroad के प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम पर पोस्ट के रूप में शेयर कर सकते हैं।
इसके अलावा इंस्टाग्राम के रील्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जोकि अभी ट्रेंडिंग में भी हैं तो आप यहाँ से भी अच्छे आर्डर प्राप्त कर सकते हैं।3 WhatsApp
यह भी एक अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता हैं अगर आप सही से काम करते हैं तो। WhatsApp पर आप अपना एक Group बना सकते हैं और उस Group में रेगुलर पोस्ट कर सकते हैं।
इससे अगर किसी को भी कोई प्रोडक्ट पसंद आएगा तो वह आपसे पर्सनल कांटेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप टेलीग्राम चैनल और टेलीग्राम ग्रुप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
GlowRoad से पैसे कैसे कमाए
अब अगर बात करे की GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए तो इसके लिए आप अपने GlowRoad App से अच्छे अच्छे प्रोडक्ट सेलेक्ट करके ऊपर बताये सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।
उसके बाद अगर किसी को आपका शेयर किया प्रोडक्ट पसंद आता हैं तो वह आपसे कांटेक्ट करेगा और उससे उसकी कुछ जानकारी जैसे नाम, नंबर, एड्रेस, पिनकोड और ईमेल लेकर उसका Order Placed कर सकते हैं।
Order Placed करते समय आप अपना मार्जिन ऐड कर सकते हैं जितना आप रखना चाहते हैं और उसके बाद जब 7 से 8 दिनों में वह आर्डर आपके कस्टमर को डिलीवर हो जायेगा।
तो उसके 2 से 3 दिन बाद आपको आपका मार्जिन आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाता हैं लेकिन इसके लिए पहले आपको अपनी बैंक डिटेल्स GlowroadApp में अपडेट करनी होगी।
Glowroad में बैंक डिटेल्स कैसे अपडेट करे।
Glowroad app से अपने कमाए पैसे अपने बैंक में प्राप्त करने के लिए अपनी बैंक डिटेल्स अपडेट करे।
Glowroad App ओपन करे।
My Account पर क्लिक करे।
My Bank Details पर क्लिक करे।
Bank Detail पर क्लिक करे।
अपनी Bank Details दर्ज करे।
उसके पश्चात Save पर क्लिक करे।
इस प्रकार आप आसानी से अपनी बैंक डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं।Glowroad is Real or Fake
बहुत से लोगो को संदेह हैं की Glowroad सही हैं या नहीं या Is Glowroad Safe? अगर हम बात करे Glowroad App fake or real या Glowroad App Review की तो में आपको बताना चाहूंगा की यह बिलकुल ही रियल और जेन्युइन एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से आप सच में पैसा कमा सकते हैं।
और यह में अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बता रहा हु क्योकि मेने भी Glowroad का इस्तेमाल करके पैसे कमाए थे जिसका Payment Prof मेने नीचे बताया है।
तो आप बिना किसी संदेह के Glowroad app का इस्तेमाल कर सकते है और इससे पैसे कमाना भी शुरू कर सकते है वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेन्ट के।Glowroad Payment Prof
यहाँ आप मेरा Glowroad पेमेंट देख सकते हैं जो मेने अपने मोबाइल की मदद से केवल 2 महीनो में कमाए हैं।
तो अब आपको विश्वास हो गया होगा की आप भी यहाँ से सच में पैसे कमा सकते हैं। अगर आप भी घर बैठे अपने खर्चे के पैसे कमाना चाहते है तो Glowroad आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है।
Glowroad Customer care number क्या है?
अगर आपको Glowroad से सम्बंधित कोई भी समस्या होती हैं तो आप Glowroad app के Help Center ऑप्शन में जा सकते हैं और वहा आपको Contact Us का ऑप्शन मिल जाता हैं जिससे आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।GlowRoad vs Meesho कौनसा ऍप बढ़िया हैं
अगर आपको भी Doubt हैं की मीशो और Glowroad में से कौनसा ऍप बेस्ट हैं तो आपको बताना चाहेंगे की दोनों ही ऍप अपने आप में Best Reselling App हैं और दोनों ही ऍप में आपको बहुत सारे अच्छे अच्छे फीचर्स और प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं।
पहले मीशो पर आपको प्रोडक्ट पर डिलीवरी चार्ज अलग से लगता था लेकिन अभी मीशो में भी लगभग सभी प्रोडक्ट की डिलीवरी चार्ज फ्री हो चूका हैं तो इस प्रकार आप इन दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और दोनों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
अगर आप मीशो के बारे में विस्तार से जानकारी कहते हैं तो यहाँ क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त करे।Resellers प्रीमियम सुविधाओं का लाभ लेने के लिए ग्लोवरॉयड को भुगतान करते है।
क्या ग्लोरोड ऐप सुरक्षित है?
हां ग्लोरोड ऐप 100% Safe एप्लीकेशन है जहाँ से आप आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को बेचकर उस पर कमीशन प्राप्त कर सकते है और प्राप्त कमीशन को अपने बैंक में प्राप्त कर सकते है। अगर आपको इस ऐप में कोई समस्या आती है तो इसकी Support Team आपकी हमेशा मदद के लिए तैयार है।
ग्लोरोड से में कितना पैसा कमा सकता हूँ?
ग्लोरोड से आप करीबन 20 से 25 हजार रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप और भी अधिक काम करते है तो इससे ज्यादा पैसे भी कमा सकते है।
तो दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और आपके लिए यह जानकारी उपयोगी साबित रही होगी।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट GlowRoad App क्या है और GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए पसंद आयी हैं तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपको कोई Doubts हैं तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।Nabjot singh
मैं jottechnical.comका Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।2023 में फ्लिपकार्ट पर अकाउंट कैसे बनाएं, आरुणि उद्दालक की गुरु भक्ति |Uddalaka Aruni Story In Hindi, डिस्नी राजकुमारी रेपंजेल की प्रेम कहानी|, डिस्नी राजकुमारी रेपंजेल की प्रेम कहानी| Disney Princess Rapunzel love Story in hindi रेपंजेल की कहानी (, डिस्नी राजकुमारी सिंड्रेला की कहानी Disney cinderella story in hindi कहानी के मुख्य पात्र, सिंड, परिश्रम का महत्त्व पर लेख, निबंध परिश्रम का महत्त्व पर लेख,निबंध Importance of efforts Article i, फ्लिपकार्ट (Flipkart) से शॉपिंग कैसे करे- जानिए Flipkart Shopping प्रक्रिया आसान शब्दों में, फ्लिपकार्ट और Google से Online शॉपिंग कैसे करें?, ब्यूटी और बीस्ट की कहानी , Beauty and the Beast, Kahani in hindi, सूरत नहीं सीरत (गुणों) से होता है प्य, मन चंगा तो कठौती में गंगा (Man Changa to Kathoti Me Ganga) प्रेम कथा :सुन्दरता चेहरे का नहीं अपित, श्रवण कुमार कथा Shravan Kumar Katha Mata Pita Name Hindi पौराणिक युग में शांतुनु नामक एक सिद्ध साधू थ, सुखी जीवन का रहस्य, हम अपना प्रोफेशनल YouTube channel यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, हिंदी कहानी -मेहनत का फल का महत्व | Mehnat ka phal mahatva story hindi, education,entertainment,Hindi kahani,people and bilogs,make money,life to style,story,Science and technology,, Email ID कैसे बनाये? Gmail, Google,Outlook, Yahoo में ईमेल आईडी कैसे बनाते है?,, GlowRoad से पैसे कैसे कमाए 2023 ~ Best Reselling App, how to create a Flipkart account, Uncategorized -
Email ID कैसे बनाये? Gmail, Google,Outlook, Yahoo में ईमेल आईडी कैसे बनाते है?,Email Id कैसे बनाए – New Email Id Kaise Banaye 2023

नमस्कार
दोस्तो आप सब ने जब भी नया मोबाइल खरीदा है। तो एक बात पर ध्यान जरूर दिया होगा। की मोबाइल सबसे पहले हमारा email id जरूर मांगता है। क्योंकि इंसान का डिजिटल id प्रूफ email id होता है। ओर सबसे पहले email id डालेंगे तभी हम उस मोबाइल को use कर पाएंगे। जैसे youtube, Google खोलना हो या फिर Play Store से कोई ऐप डाउनलोड करना हो बिना ईमेल के कुछ नही कर पाए। अन्यथा हम उस मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। तो आज के आर्टिकल में आप जानेंगे की New Email Id kaise banaye।दूसरी बात email का उपयोग पिछले 7 – 8 सालो से बहुत ज्यादा होने लगा। सरकारी कार्यालय के सभी आदेश हो या कोई भी वैकेंसी का फॉर्म भरना हो या ऑनलाइन जितने भी काम करने हो सब में हमारा email id जरूर देना होता है। Email ID के मध्यम से किसी भी संदेश को तुरंत प्रभाव से भेजना हो या प्राप्त करना हो Email Id का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा है। क्योंकि सिर्फ एक email adress से दुनिया के किसी भी कोने में बहुत जल्द मैसेज भेज सकते हा। इसीलिए अगर आप डिजिटल दुनिया में नए हो ओर जानना चाहते है की email id kaise banaye तो ये लेख आपको बहुत सहायता करने वाला है।
Email id kaise banaye । New email कैसे बनाए
अगर आप leptop, Computer या Smart phone में new email id बनाना चाहते है तो ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। बस आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करना है जिसमे आपको स्क्रीन शॉट फोटो भी उपलब्ध करवाई जायेगी ताकि आपको समझने में आसानी हो। यकीन मानिए अगर आप लैपटॉप या मोबाइल में new email id banana hai तो ये पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े।
New email id kaise banaye ये जानने से पहले आपको new email बनाने के लिए एक यूनिक नाम चाहिए होगा जो छोटा हो ओर सबसे अलग हो ताकि हर किसी को याद रखना आसान हो जाए जैसे hindigullak@gmail.com दूसरा मोबाइल नंबर या एक email id जो आपको वेरिफिकेशन के लिए जरूरी है। क्योंकि अगर आप new email id के पासवर्ड भूल जाए तो इस New Email Id को वापस रिकवर करने के लिए यही मोबाइल नंबर या दूसरा Email Id आपको अपना अकाउंट वापस रिकवर कर सके। तीसरा आपकी date of birth भी अपने पास होना चाहिए। जो जरूरी नहीं की सही हो बस एक Date of birth होना जरूरी है।
अगर मोबाइल में New Email Id बनाना है तो आपके पास दो तरीके है एक Google से और दूसरा GMail App से। तो आप सबसे पहले अपने Smart phone में मौजूद GMail App को ओपन करे।

(1)• GMail App (1)• GMail App
अब अगर आप पहली बार New Email Id बनाने जा रहे है तो GMail App पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे परंतु आपको Google के विकल्प पर क्लिक करना है ।

(2)• Create account

(2)• Create account अगर आपके मोबाइल में पहले से Email Id बनी हुई है और आप New Email Id एक ओर बनाना चाहते है तो राइट साइड में पहले बनी हुई ईमेल के लोगो पर क्लिक करे। थोड़ा नीचे आपको Add Another Account पर क्लिक करे। अब आपके सामने वही बहुत सारे विकल्प आएगा लेकिन आपको सिर्फ Google पर क्लिक करना है।
New email id kaise banaye in hindi
(2)• Create AccountNew email id kaise banaye in hindi New Email Id बनाने के लिए आपको नया अकाउंट बनाना होगा तो Create account पर क्लिक करे अब आपके सामने दो विकल्प आयेगे। For myself और To manege my busu तो आपको For myself पर क्लिक करना है। क्योंकि आपको सिर्फ अपने लिए बनाना है।
(3)• full name लिखे

(3)• full name लिखे अब आपको जिस नाम से email id बनानी है उसका पहला और लास्ट नाम लिखना है और Next पर क्लिक कीजिए।
(4)• Date Of Birth लिखे

अब आपको अपनी जो भी Date of birth हो वो दर्ज करना है ओर नीचे Gender पर क्लिक करके अपना Gender भरना है। ओर Next पर क्लिक कीजिए
(5)• यूनिक Email address का सलेक्ट करे
(5)• यूनिक Email address का सलेक्ट करे अब Google आपको अपने नाम से संबधित कुछ New Email Id Address दिखायेगा जिसमे से आपको जो नाम Email Id अच्छा लगे उस को सलेक्ट करना है। ओर Next पर क्लिक कीजिए
यह भी पढ़े
(6)• New Email Id का पासवर्ड डाले

(6)• New Email Id का पासवर्ड डाले अब आपसे New Email Id का पासवर्ड बनाना है जो मजबूत हो जिसे कोई हैक ना कर सके। जैसे हमने हमारे फोटो में दिखाए है Gullak ᓁ आपको ओर कम से कम 8 नंबर का होना चाहिए। दोस्तो हमारा पासवर्ड ये नही हमने सिर्फ आपको बताने के लिए Example बताया है। passwords भरने के बाद Next पर क्लिक कीजिए
(7)• Yes I’m in पर क्लिक करे
अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा इसमें कुछ बाते अगर आपको पढ़नी है तो पढ़ लेना नही तो नीचे दिए गए yes, I’m in पर क्लिक कर दीजिए
(8)• Email Id का रिव्यू करे
अब आप अपना New Email Id देख पाएंगे । ताकि आप अपना New Email Id को अच्छे से रिव्यू कर पाए। तो आप New Email Id को अच्छे से याद कर लेवे और Next पर क्लिक कीजिए
ध्यान रहे :- अब आप कही डायरी में या सुरक्षित जगह रखने के लिए New Email Id Address को लिखे और साथ में उसके पासवर्ड भी लिखकर रखे। ओर आपने जो Date of birth और मोबाइल नंबर दिया है उसको भी लिखकर सुरक्षित जगह रख दे ।क्योंकि जब भी आप अपना मोबाइल चेंज करोगे या अपका मोबाइल खराब हो जायेगा और कुछ भी हो आप जब भी दूसरी जगह पर अपना Email Id खोलने की कोशिश करोगे तो आपको इन सब चीजों की जरूरत पड़ने वाली है। अगर आपने ऐसा नही किया तो आप पछताओगे। अपका जरूरी डाटा सब खत्म हो जाएगा।
(9)• Privacy and Terms को agree करे
अब आपके सामने Google की तरफ से Privacy and Terms जो गूगल के नियम कायदे है जिसे आपको मानना पड़ेगा। आप चाहो तो उसे पढ़ सकते है लेकिन आपको अंत में I agree पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही अपका New Email Id kaise banaye की समस्या खत्म हो जाएगा और अपका new email id बनकर त्यार हो जायेगा।New email id kaise banate hai
तो दोस्तो आपके सवाल मोबाइल से new email id kaise banaye का जवाब मिल गया होगा। अब हम लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए new email id kaise banaye जानेंगे तो आप लगातार इस आर्टिकल में बने रहना।
Email ID kaise banaye। Email ID kaise banate Hain
तो चलिए अब जानते आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में Email ID kaise banate Hain । हमने इस आर्टिकल में कुछ स्टेप्स दिए स्क्रीन शॉट के साथ आप उनको फॉलो करके समझ सकते है। की email id kaise banate hai
Step 1 सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में web browser (chrome) को ओपन करे। अब आपके सामने अगर पहले से email ID बना रखी है तो आपके सामने आ जाएगी अगर नही है और आप new email id banana चाहते है तो Add+ पर क्लिक करे। अब sign in पर क्लिक करना है। अब एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको नीचे Create account पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने 3 विकल्प आयेगे इसमें से आप for myself पर क्लिक करेंगे
Step 2: अब आपको अपने Email Id से संबधित नाम भरना है। first name और Last name जो यूनिक हो सबसे अलग हो।
Step3: अब user name मे अपनी ईमेल अड्रेस भरना है जो सब को आकर्षित करने वाला हो ओर ज्यादा लंबा नही हो ताकि याद रखना आसान हो सके। जैसे hindigullak22@gmail.com
Email ID kaise banaye . New email id kaise banaye
Step4: अब आपके Password जो मजबूत होना चाहिए आप कम से कम 8 नम्बर का पासवर्ड डाले जिसमे कीबोर्ड में से विशेष शब्द अक्षर, अंक,@#₹& जैसे शब्द चूज करना है जो आपको याद रखने में मदद करे। जैसे gullak#33@44 इस तरह का पासवोर्ड हो। दुबारा Conform करने के लिए यही पासवर्ड दुबारा डाले। इस तरह के पासवर्ड आपकी ईमेल आईडी को हैकर से सुरक्षित रखता है। अब Next पर क्लिक कीजिए
Step 5: verifying phone number
अब आपके New Email Id को वेरिफाई करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डाले और Next पर क्लिक करे। अब आपके मोबाइल में मैसेज आएगा जिसमे 6 अंको का OTP पासवर्ड आएगा उसे दर्ज करे और नीचे Verifyi पर क्लिक करे।
Step 6:
अब आपके पास कोई पुराना Email Id है तो डाल सकते है क्योंकि ये new email id को रिकवर करने के लिए आपको मदद करता है। अगर नही तो कोई बात नही है
Step 7: Date of birth सेट करे
अब आपके सामने Date of birth को सेट करना और Gender को सलेक्ट करना है ओर उसके बाद Next पर क्लिक कीजिएStep 8 Yes I’m in पर क्लिक करे
अब एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमे लास्ट में yes I’m in लिखा होगा उस पर क्लिक करेStep 9: privacy and Terms
अब गूगल की तरफ से आपको कुछ नियम कायदा बताएंगे जो आपको मानना ही पड़ेगा। अगर आप पढ़ना चाहते है तो पढ़ सकते अन्यथा लास्ट में दिए I agree पर क्लिक कर दीजिए ताकि आपका email id बनाकर त्यार हो जाएगा।
अब आप chrome browser को ओपन करके अपनी email id को काम में ले सकते है। उम्मीद करता हु आप समझ गए होंगे की email id kaise banata hai।आज के दौर में Email Id को लेकर हमे सचेत भी रहना है। क्योंकि किसी दूसरे के लिए हमारा email id सिर्फ एक पेटर्न लोक की तरह होता है अगर इसके पास हमारा ईमेल के पासवर्ड पहुंच गया तो अपका मोबाइल फोन या लैपटॉप उसके कब्जे में हो जायेगा। एक email id में हमारा संपूर्ण डाटा बेस सुरक्षित होता है। इसलिए email id ke प्रति हमेशा सावधान रहना।
आशा करता हु आज आर्टिकल आपको बहुत मदद कर सकता है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो कॉमेंट करके जरूर बताना ओर अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना। ताकि वो भी जान पाए की new email id kaise banaye। अगर इस आर्टिकल से संबधित कोई भी अपका सवाल हो तो कॉमेंट जरूर करना hindigullak जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगा।मेरा नाम jot technical nabjot singh है और इस Blog पर हर रोज नयी पोस्ट अपडेट करता हूँ। उमीद करता हूँ आपको मेरे द्वार लिखी गयी पोस्ट पसंद आयेगी और अगर आप भी हमारे साथ काम करना चाहतें है हमें मेल करें nabjotsinghkhalsa@gmail.com
धन्यवाद
education,entertainment,Hindi kahani,people and bilogs,make money,life to style,story,Science and technology,, Email ID कैसे बनाये? Gmail, Google,Outlook, Yahoo में ईमेल आईडी कैसे बनाते है?,? Email Id कैसे बनाए – खुद का Google Account बनाना सीखें आसानी से, ? Email Id कैसे बनाए – Google Account बनाने का आसान तरीका?, Email Id कैसे बनाये 2023 – खुद की जीमेल आईडी ऐसे बनाये?, Email ID कैसे बनाये? Gmail, Email Id Kaise Banaye, Gmail ID कैसे बनाते हैं | क्रिएट जीमेल अकाउंट (Step-By-Step), Google, Outlook, Yahoo में ईमेल आईडी कैसे बनाते है? -
Facebook आईडी कैसे बनाये (2023) | नया फेसबुक अकाउंट चलाना कैसे सीखें

Facebook आईडी कैसे बनाये – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेंगे की दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाते है क्या आप जानते है की फेसबुक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें पैसे कमा सकते है इसके अलावा अपने दोस्तों को खोज सकते है और नया दोस्त बना सकते है बिजनेस के लिए फ्री में Facebook अकाउंट बना सकते है।
फेसबुक का यूज़ आसान बनाने के लिए और बढ़ती यूजर को बेहतर सर्विस देने के लिए एप्प भी बनाया गया है जिसे आप मोबाइल Play Store एप्प से Facebook एप्प डाउनलोड कर सकते है और इसी एप्प से Facebook Account Create कर पायेंगे अगर आप इनमें रुचि रखते है तो आपके लिए फायदेमंद है मनोरंजन, स्पोर्ट्स, एजुकेशन, समाचार और सामाजिक सूचना का भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
फेसबुक क्या है और किसने बनाया
फेसबुक सोशल नेटवर्किंग साइट Most Popular ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो बहुत ही लोकप्रिय है इसका यूजर लगभग 2.9 मिलियन यूज़र्स है फेसबुक पर दोस्त बना सकते है और लोगों से सम्बन्ध बनाने में मदद करता है आप अपने किसी भी दोस्तों मैसेज से बात कर सकते है इसके अलावा Video Call में बात कर सकते है और दोस्त, परिवार, समाज, स्कूल, कॉलेज से जोड़े रखता है.
आजकल करोड़ों लोग फेसबुक का यूज़ करते है और सभी मोबाइल कम्पनिया फेसबुक एप्प एनेबल करके देते है अगर आप फेसबुक अकाउंट बना रहे है तो सबसे पहले आपका उम्र 13 साल से अधिक होना चाहिए क्या आप जानते फेसबुक का मालिक कौन है मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg) है इन्होने 2004 में The Facebook नाम से शुरुआत किया था इसके बाद 2005 Facebook रख दिया गया इसका शार्ट नाम FB से जाना जाता है।
Facebook आईडी कैसे बनाये
फेसबुक पर अकाउंट बनाने से पहले आपके पास मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी जरुरी होता है क्योंकि फेसबुक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए मोबाइल या ईमेल आईडी को डालना पड़ता है इसके अलावा आपके मोबाइल या लैपटॉप पर इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तभी आप Facebook आईडी बना पायेंगे इसलिए फेसबुक अकाउंट कैसे बनाते है इसकी पूरी जानकारी के लिए पोस्ट शुरु से अंत तक पढ़िए और बताए गए Step by Step फॉलो करें।
Step >1 सबसे पहले मोबाइल पर किसी ब्राउज़र पर “www.facebook.com” लिखकर सर्च करे।
Step >2 अब यहाँ नीचे Create New Account या हिंदी में (नया अकाउंट बनाएं) पर क्लिक करे।
Step >3 इसके बाद यहाँ अपना First Name डालें फिर ( जो आपका नाम के आगे में रहता है वही सरनेम होता है ) Surname डालने के बाद नीचे Next पर क्लिक करे।

Step >4 इसके बाद Birthday Date सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करे।

अब यहाँ फेसबुक आईडी बनाने के लिए 2 ऑप्शन दिए है पहला Mobile Number के द्वारा दूसरा Email Address दोनों का प्रोसेस सेम रहता है लेकिन एक बात का ध्यान रहे आप जिस मोबाइल पर फेसबुक आईडी बना रहे उसमें Mobile number और Email Address लगा होना चाहिए।
Step >5 आप जिस Mobile Number या Email Address से बनाना चाहते है उसे डालने के बाद Next पर क्लिक करे।
Step >6 इसके बाद Gender (पुरुष-Male, महिला-Female) सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करे।

Step >7 अब अपने Facebook अकाउंट का New Password डालें और Sign up पर क्लिक करे!

Sign up पर क्लिक करते ही Facebook अकाउंट बनने के लिए तैयार है इसके बाद लॉगिन Password Save करने के लिए Ok पर क्लिक कर लेना है अब आपने जो Mobile Number या Email Address डालें है उसमें FB वेरिफिकेशन Code डालने के बाद Confirm पर क्लिक करे।

Step >8 इसके बाद Allow करने के बाद Next, Next पर क्लिक करते ही Facebook अकाउंट ओपन हो जाएगा।

नया Facebook अकाउंट चलाना कैसे सीखें
अब आपका फेसबुक अकाउंट बन गया है इसे कैसे चलाते है नया दोस्त कैसे खोज करते है, Profile Photo कैसे डालें इसके बारे में जानने के लिए नीचे बताए गए Step को फॉलो करे।
Step >9 अब यहाँ Facebook अकाउंट का होम पेज पर आने के बाद Contact आइकॉन पर क्लिक करे
Step >10 इसके बाद Your Profile Picture पेज पर आने के बाद नीचे Upload a Photo पर क्लिक करते ही Gallery ओपन होगा उस अपना एक Photo सेलेक्ट कर लेना जिससे की लोग आपको पहचान पाये।

Step>11 इसके बाद आप अपना Address, City और Country सेलेक्ट करने के बाद Next पर करे।

Step >12 अब आप Photo Share कर सकते है इसके लिए Photo सेलेक्ट कर लेने के बाद Write something here लिखा है उस पर Photo से रिलेटेड कुछ लिख देना है इसके बाद Post पर क्लिक करे।

Facebook पर दोस्त कैसे बनाएं
फेसबुक अकाउंट पर आप किसी को भी दोस्त बना सकते है और मैसेज में बात भी कर सकते है लेकिन इसके लिए Friends Search करना होगा चलिए जानतेहै की Facebook नया दोस्त कैसे बनाते है.
Step >13 इसके लिए Find Friends पर क्लिक करें
Step >14 इसके बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करने के बाद अपने दोस्त का नाम type करे फिर Search पर क्लिक करे।
Step >15 अब यहाँ दोस्त का List दिख रहा होगा उसे Friend बनाने के लिए Add Friend पर क्लिक करते ही आपका दोस्त का मोबाइल पर Friend request जाएगा और आपका पहचान कर एक्सेप्ट कर लेगा।
Facebook Account Free Features
° 1 फेसबुक हमारे दोस्त, समाज, परिवार से जोड़े रखता है और इससे हम फोटो, वीडियो इमोशन्स भावनाओं Story में डाल सकते है।
° 2 फसबुक के मदद से स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी पर Page या Group join होकर जरुरी Date इन्फॉर्मेशन ले सकते है।
° 3 अगर आप किसी खिलाड़ी, अभिनेता, नेता तो इससे भी हम बहुत कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते है।
° 4 समाज में बहुत से ऐसे संस्था, संगठन कार्य कर रहे होते है उनसे जुड़कर जानकारी कर सकते है और साथ ही मदद कर सकते है।
° 5 किसी कम्पनी के जानकारी के लिए या कम्पनी कौन सा प्रोडक्ट बनाती उस प्रोडक्ट विचार जान सकते है।
° 6 अगर आप बिज़नेस के लिए Facebook Account बनाया है तो Facebook Page बनाकर किसी कंपनी या प्रोडक्ट को बेच सकते है।
6 Facebook अपना Location शेयर कर सकते है इसके अलावा इंटरनेट के सहायता से Messaging, Video Call कर सकते है।
7 Facebook अकाउंट यूज़ करने से पहले आवश्यक सूचना
° 8 फेसबुक अकाउंट का Password किसी के पास शेयर मत न करे, अगर आपसे कभी भी Fake कॉल करके Facebook का पासवर्ड पूछे तो नहीं बताना है और कॉल Disconnect कर देना है।
° 9 अपने फेसबुक अकाउंट से किसी का Photo, Video, Story देखकर भदा कमेंट ना या गाली नहीं देना अगर आप ऐसा करते है तो आपका फेसबुक अकाउंट Delete हो सकता है फेसबुक के तरफ से इसलिए ऐसा काम ना करे।
° 10 अपने Facebook अकाउंट पर Lust Photo या Video नहीं डालना है ऐसे में भी आपका Facebook Banned हो सकता है।
° 11 Facebook अकाउंट पर अपने personal details शेयर नहीं करना है इससे डाटा चोरी हो सकता है।
: 12 . Facebook अकाउंट क्यों जरुरी होता है?
Ans: करोड़ों लोग Facebook का यूज़ करते है चाहे वह दोस्त, व्यापार, स्टूडेंट, कॉलेज यूनिवर्सिटी हो अपनी सूचना और नेटवर्किंग बनाने में मदद करता है इसके अलावा आप जिस फील्ड में रुचि रखते है उन सभी का Facebook अकाउंट बना होता है।
Q: 13. Facebook पर नया अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए?
Ans: Facebook पर नया अकाउंट बनाने के लिए आपका उम्र 13 से अधिक होना चाहिए तभी आप Facebook पर अकाउंट बना पायेंगे Facebook अकाउंट बनाने के लिए किसी भी ब्राउज़र पर “www.facebook.com” लिखकर सर्च करे इसके बाद नीचे Create New Account क्लिक करके First Name और Surname डालने के बाद Next पर क्लिक करे।
Q: 14 . Facebook अकाउंट आसानी से बनाने के लिए क्या करें?
Ans: दोस्तों जब आप Facebook पर अकाउंट बना रहे होता है और नया फेसबुक बनाते समय कुछ चीज़ समझ नहीं आ रहा होगा तो Help लेने के लिए ऊपर पर दिए Speaker आइकॉन को ऑन रख लेना है इसके बाद आगे क्या करना एक Voice इंस्ट्रक्शन्स के मदद से बहुत ही आसान तरीका से Facebook पर नया बना पायेंगे।
अंतिम शब्दमेरा नाम jot technical nabjot singh है और इस Blog पर हर रोज नयी पोस्ट अपडेट करता हूँ। उमीद करता हूँ आपको मेरे द्वार लिखी गयी पोस्ट पसंद आयेगी और अगर आप भी हमारे साथ काम करना चाहतें है हमें मेल करें nabjotsinghkhalsa@gmail.com
डिस्नी राजकुमारी रेपंजेल की प्रेम कहानी|, डिस्नी राजकुमारी रेपंजेल की प्रेम कहानी| Disney Princess Rapunzel love Story in hindi रेपंजेल की कहानी (, डिस्नी राजकुमारी सिंड्रेला की कहानी Disney cinderella story in hindi कहानी के मुख्य पात्र, सिंड, परिश्रम का महत्त्व पर लेख, निबंध परिश्रम का महत्त्व पर लेख,निबंध Importance of efforts Article i, ब्यूटी और बीस्ट की कहानी , Beauty and the Beast, Kahani in hindi, सूरत नहीं सीरत (गुणों) से होता है प्य, मन चंगा तो कठौती में गंगा (Man Changa to Kathoti Me Ganga) प्रेम कथा :सुन्दरता चेहरे का नहीं अपित, श्रवण कुमार कथा Shravan Kumar Katha Mata Pita Name Hindi पौराणिक युग में शांतुनु नामक एक सिद्ध साधू थ, सुखी जीवन का रहस्य, हिंदी कहानी -मेहनत का फल का महत्व | Mehnat ka phal mahatva story hindi, education,entertainment,Hindi kahani,people and bilogs,make money,life to style,story,Science and technology, -
फ्लिपकार्ट पर बैंक खाता कैसे जोड़ें | आसान उपाय 2023


नमस्कार दोस्तों, अगर आप संघर्ष कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर बैंक खाता कैसे जोड़ें ? यदि आप खरीदारी करने के लिए फ्लिपकार्ट ऐप का उपयोग कर रहे हैं, और राशि का भुगतान करने के लिए दिए गए कई विकल्पों में से, यदि आप अपने बैंक खाते के माध्यम से भुगतान करना चुनते हैं, या यदि आप अपने खाते में धनवापसी प्राप्त करने के लिए अपना बैंक खाता जोड़ना चाहते हैं, तो हम फ्लिपकार्ट में बैंक खाता कैसे जोड़ें, इसमें आपकी सहायता के लिए यहां। हम आशा करते हैं कि इस लेख के अंत तक आप जान गए होंगे कि फ्लिपकार्ट पर बैंक खाता कैसे जोड़ा जाता है।
इसे छोड़कर सामग्री पर बढ़ने के लिए
तकनीकी सनातन
मेन्यू
Flipkart में Bank Account कैसे Add करें
फ्लिपकार्ट पर बैंक खाता कैसे जोड़ें | आसान उपाय 2023
30 दिसंबर, 2022 जयदीप द्वारा
नमस्कार दोस्तों, अगर आप संघर्ष कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर बैंक खाता कैसे जोड़ें ? यदि आप खरीदारी करने के लिए फ्लिपकार्ट ऐप का उपयोग कर रहे हैं, और राशि का भुगतान करने के लिए दिए गए कई विकल्पों में से, यदि आप अपने बैंक खाते के माध्यम से भुगतान करना चुनते हैं, या यदि आप अपने खाते में धनवापसी प्राप्त करने के लिए अपना बैंक खाता जोड़ना चाहते हैं, तो हम फ्लिपकार्ट में बैंक खाता कैसे जोड़ें, इसमें आपकी सहायता के लिए यहां। हम आशा करते हैं कि इस लेख के अंत तक आप जान गए होंगे कि फ्लिपकार्ट पर बैंक खाता कैसे जोड़ा जाता है।
पृष्ठ सामग्री
फ्लिपकार्ट पर रिफंड विंडो में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें
चरण 1: प्ले स्टोर ऐप पर जाएं , फ्लिपकार्ट ऐप खोजें और इसे डाउनलोड करें।
स्टेप 2: ऐप डाउनलोड करने के बाद, फ्लिपकार्ट ऐप खोलें, जहां आपके पास भाषा चुनने का विकल्प होगा, वहां से आप हर भाषा के पहले गोले पर क्लिक करके भाषा चुन सकते हैं और फिर “Continue” पर टैप कर सकते हैं। “लॉग इन” के विकल्प पर “लॉग इन फॉर द बेस्ट एक्सपीरियंस” लिखा होगा, फिर आपको अपना नंबर डालना होगा। फिर आपको “जारी रखें” विकल्प पर टैप करना होगा। इसके बाद आपके पास आपके मोबाइल पर भेजे जाने वाले ओटीपी का विकल्प होगा। ज्यादातर मामलों में, यह स्वचालित रूप से दर्ज किया जाएगा।
चरण 3: अब आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब आपका फ्लिपकार्ट अकाउंट तैयार है। अपने फोन के नीचे वाले सेक्शन में जाएं, जहां आपको होम, कैटेगरी, नोटिफिकेशन, अकाउंट और कार्ट जैसे कई विकल्प मिलेंगे। इन सबके बीच “खाता” विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 4: अब “ऑर्डर” विकल्प पर क्लिक करें, जो आपको खाता अनुभाग के ऊपरी बाएँ कोने में मिलेगा। उस विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 5: अब उस विशेष आदेश पर क्लिक करें जिसे आप रद्द करना चाहते हैं। वहां आपको “नीड हेल्प” विकल्प के बाईं ओर रिटर्न का विकल्प मिलेगा। उस विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 6: अब आपके पास रिक्वेस्ट रिटर्न की एक विंडो होगी, और वहां आपको यह चुनने के लिए कई विकल्प मिलेंगे कि आप उस ऑर्डर को क्यों वापस करना चाहते हैं। फिर सही विकल्प चुनें। और फिर से आपको इस बारे में अधिक विस्तार से टिप्पणी करने का विकल्प दिया जाएगा कि आप उस आदेश को क्यों रद्द करना चाहते हैं। उस विकल्प को लिखें और जारी रखें पर क्लिक करें।
चरण 7: अब आपके पास दो विकल्प होंगे “आपको बदले में क्या चाहिए”?
इसके पहले सर्कल पर टैप करके रिफंड ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके नीचे, आपको “बैंक खाता” या “नया बैंक खाता जोड़ें” का विकल्प मिलेगा। “नया खाता जोड़ें” पर क्लिक करें अब आपको एक विंडो “खाता बनाएं” दिखाई देगी। वहां आपको IFSC कोड, खाता संख्या, खाताधारक का नाम और फोन नंबर जैसे सभी विवरण भरने होंगे। इतना सब करने के बाद आप नीचे “ADD NEW ACCOUNT” के Option पर Tap कर सकते हैं.
इस प्रकार इस विकल्प के साथ, आपके कार्ड का विवरण भविष्य की खरीदारी के उद्देश्यों के लिए सहेजा जाएगा।
इस पढ़ें:-
फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए
फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर कैंसिल कैसे करें
फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर विंडो में बैंक खाता कैसे जोड़ें
चरण 1: फ्लिपकार्ट ऐप पर जाएं , और वह उत्पाद चुनें जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
चरण 2: फिर पृष्ठ के निचले भाग में, दाहिने कोने में आपको “कार्ट” विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें। वहां आपके पास चुनने के लिए तीन विकल्प होंगे, “फ्लिपकार्ट”, “किराना” और “क्विक”। वह जगह चुनें जहां से आप खरीदना चाहते हैं।
स्टेप 3: ऊपर दी गई तीन चीजों में से फ्लिपकार्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। विंडो के नीचे जाएं, और “प्लेस ऑर्डर” विकल्प पर क्लिक करें। फिर आपको ऑर्डर सारांश दिखाई देगा, उसके नीचे आपको पीले बार में “जारी रखें” विकल्प मिलेगा।
चरण 4: अब आपको भुगतान विंडो दिखाई देगी, वहां आपके पास भुगतान के लिए कई विकल्प होंगे। वहां से, “क्रेडिट/डेबिट/एटीएम कार्ड” विकल्प चुनें। फिर नारंगी रंग में “जारी रखें” विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 5: अब आपको कार्ड विवरण विंडो में प्रवेश करना होगा, अब यहां अपना कार्ड विवरण जोड़ें। और “पे” विकल्प पर क्लिक करें।
इस प्रकार इस विकल्प के साथ, आपके कार्ड का विवरण भविष्य की खरीदारी के उद्देश्यों के लिए सहेजा जाएगाचरण 1: प्ले स्टोर ऐप पर जाएं , फ्लिपकार्ट ऐप खोजें और इसे डाउनलोड करें।
स्टेप 2: ऐप डाउनलोड करने के बाद, फ्लिपकार्ट ऐप खोलें, जहां आपके पास भाषा चुनने का विकल्प होगा, वहां से आप हर भाषा के पहले गोले पर क्लिक करके भाषा चुन सकते हैं और फिर “Continue” पर टैप कर सकते हैं। “लॉग इन” के विकल्प पर “लॉग इन फॉर द बेस्ट एक्सपीरियंस” लिखा होगा, फिर आपको अपना नंबर डालना होगा। फिर आपको “जारी रखें” विकल्प पर टैप करना होगा। इसके बाद आपके पास आपके मोबाइल पर भेजे जाने वाले ओटीपी का विकल्प होगा। ज्यादातर मामलों में, यह स्वचालित रूप से दर्ज किया जाएगा।
चरण 3: अब आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब आपका फ्लिपकार्ट अकाउंट तैयार है। अपने फोन के नीचे वाले सेक्शन में जाएं, जहां आपको होम, कैटेगरी, नोटिफिकेशन, अकाउंट और कार्ट जैसे कई विकल्प मिलेंगे। इन सबके बीच “खाता” विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 4: अब “ऑर्डर” विकल्प पर क्लिक करें, जो आपको खाता अनुभाग के ऊपरी बाएँ कोने में मिलेगा। उस विकल्प पर क्लिक करें।चरण 5: अब उस विशेष आदेश पर क्लिक करें जिसे आप रद्द करना चाहते हैं। वहां आपको “नीड हेल्प” विकल्प के बाईं ओर रिटर्न का विकल्प मिलेगा। उस विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 6: अब आपके पास रिक्वेस्ट रिटर्न की एक विंडो होगी, और वहां आपको यह चुनने के लिए कई विकल्प मिलेंगे कि आप उस ऑर्डर को क्यों वापस करना चाहते हैं। फिर सही विकल्प चुनें। और फिर से आपको इस बारे में अधिक विस्तार से टिप्पणी करने का विकल्प दिया जाएगा कि आप उस आदेश को क्यों रद्द करना चाहते हैं। उस विकल्प को लिखें और जारी रखें पर क्लिक करें।इसके पहले सर्कल पर टैप करके रिफंड ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके नीचे, आपको “बैंक खाता” या “नया बैंक खाता जोड़ें” का विकल्प मिलेगा। “नया खाता जोड़ें” पर क्लिक करें अब आपको एक विंडो “खाता बनाएं” दिखाई देगी। वहां आपको IFSC कोड, खाता संख्या, खाताधारक का नाम और फोन नंबर जैसे सभी विवरण भरने होंगे। इतना सब करने के बाद आप नीचे “ADD NEW ACCOUNT” के Option पर Tap कर सकते हैं.
इस प्रकार इस विकल्प के साथ, आपके कार्ड का विवरण भविष्य की खरीदारी के उद्देश्यों के लिए सहेजा जाएगा।
इस पढ़ें:-चरण 1: फ्लिपकार्ट ऐप पर जाएं , और वह उत्पाद चुनें जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
चरण 2: फिर पृष्ठ के निचले भाग में, दाहिने कोने में आपको “कार्ट” विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें। वहां आपके पास चुनने के लिए तीन विकल्प होंगे, “फ्लिपकार्ट”, “किराना” और “क्विक”। वह जगह चुनें जहां से आप खरीदना चाहते हैं।
स्टेप 3: ऊपर दी गई तीन चीजों में से फ्लिपकार्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। विंडो के नीचे जाएं, और “प्लेस ऑर्डर” विकल्प पर क्लिक करें। फिर आपको ऑर्डर सारांश दिखाई देगा, उसके नीचे आपको पीले बार में “जारी रखें” विकल्प मिलेगा।इसे छोड़कर सामग्री पर बढ़ने के लिए
तकनीकी सनातन
मेन्यू
Flipkart में Bank Account कैसे Add करें
फ्लिपकार्ट पर बैंक खाता कैसे जोड़ें | आसान उपाय 2023
30 दिसंबर, 2022 जयदीप द्वारा
नमस्कार दोस्तों, अगर आप संघर्ष कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर बैंक खाता कैसे जोड़ें ? यदि आप खरीदारी करने के लिए फ्लिपकार्ट ऐप का उपयोग कर रहे हैं, और राशि का भुगतान करने के लिए दिए गए कई विकल्पों में से, यदि आप अपने बैंक खाते के माध्यम से भुगतान करना चुनते हैं, या यदि आप अपने खाते में धनवापसी प्राप्त करने के लिए अपना बैंक खाता जोड़ना चाहते हैं, तो हम फ्लिपकार्ट में बैंक खाता कैसे जोड़ें, इसमें आपकी सहायता के लिए यहां। हम आशा करते हैं कि इस लेख के अंत तक आप जान गए होंगे कि फ्लिपकार्ट पर बैंक खाता कैसे जोड़ा जाता है।
पृष्ठ सामग्री
फ्लिपकार्ट पर रिफंड विंडो में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें
चरण 1: प्ले स्टोर ऐप पर जाएं , फ्लिपकार्ट ऐप खोजें और इसे डाउनलोड करें।
स्टेप 2: ऐप डाउनलोड करने के बाद, फ्लिपकार्ट ऐप खोलें, जहां आपके पास भाषा चुनने का विकल्प होगा, वहां से आप हर भाषा के पहले गोले पर क्लिक करके भाषा चुन सकते हैं और फिर “Continue” पर टैप कर सकते हैं। “लॉग इन” के विकल्प पर “लॉग इन फॉर द बेस्ट एक्सपीरियंस” लिखा होगा, फिर आपको अपना नंबर डालना होगा। फिर आपको “जारी रखें” विकल्प पर टैप करना होगा। इसके बाद आपके पास आपके मोबाइल पर भेजे जाने वाले ओटीपी का विकल्प होगा। ज्यादातर मामलों में, यह स्वचालित रूप से दर्ज किया जाएगा।
चरण 3: अब आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब आपका फ्लिपकार्ट अकाउंट तैयार है। अपने फोन के नीचे वाले सेक्शन में जाएं, जहां आपको होम, कैटेगरी, नोटिफिकेशन, अकाउंट और कार्ट जैसे कई विकल्प मिलेंगे। इन सबके बीच “खाता” विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 4: अब “ऑर्डर” विकल्प पर क्लिक करें, जो आपको खाता अनुभाग के ऊपरी बाएँ कोने में मिलेगा। उस विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 5: अब उस विशेष आदेश पर क्लिक करें जिसे आप रद्द करना चाहते हैं। वहां आपको “नीड हेल्प” विकल्प के बाईं ओर रिटर्न का विकल्प मिलेगा। उस विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 6: अब आपके पास रिक्वेस्ट रिटर्न की एक विंडो होगी, और वहां आपको यह चुनने के लिए कई विकल्प मिलेंगे कि आप उस ऑर्डर को क्यों वापस करना चाहते हैं। फिर सही विकल्प चुनें। और फिर से आपको इस बारे में अधिक विस्तार से टिप्पणी करने का विकल्प दिया जाएगा कि आप उस आदेश को क्यों रद्द करना चाहते हैं। उस विकल्प को लिखें और जारी रखें पर क्लिक करें।
चरण 7: अब आपके पास दो विकल्प होंगे “आपको बदले में क्या चाहिए”?
इसके पहले सर्कल पर टैप करके रिफंड ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके नीचे, आपको “बैंक खाता” या “नया बैंक खाता जोड़ें” का विकल्प मिलेगा। “नया खाता जोड़ें” पर क्लिक करें अब आपको एक विंडो “खाता बनाएं” दिखाई देगी। वहां आपको IFSC कोड, खाता संख्या, खाताधारक का नाम और फोन नंबर जैसे सभी विवरण भरने होंगे। इतना सब करने के बाद आप नीचे “ADD NEW ACCOUNT” के Option पर Tap कर सकते हैं.
इस प्रकार इस विकल्प के साथ, आपके कार्ड का विवरण भविष्य की खरीदारी के उद्देश्यों के लिए सहेजा जाएगा।
इस पढ़ें:-
फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए
फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर कैंसिल कैसे करें
फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर विंडो में बैंक खाता कैसे जोड़ें
चरण 1: फ्लिपकार्ट ऐप पर जाएं , और वह उत्पाद चुनें जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
चरण 2: फिर पृष्ठ के निचले भाग में, दाहिने कोने में आपको “कार्ट” विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें। वहां आपके पास चुनने के लिए तीन विकल्प होंगे, “फ्लिपकार्ट”, “किराना” और “क्विक”। वह जगह चुनें जहां से आप खरीदना चाहते हैं।
स्टेप 3: ऊपर दी गई तीन चीजों में से फ्लिपकार्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। विंडो के नीचे जाएं, और “प्लेस ऑर्डर” विकल्प पर क्लिक करें। फिर आपको ऑर्डर सारांश दिखाई देगा, उसके नीचे आपको पीले बार में “जारी रखें” विकल्प मिलेगा।
चरण 4: अब आपको भुगतान विंडो दिखाई देगी, वहां आपके पास भुगतान के लिए कई विकल्प होंगे। वहां से, “क्रेडिट/डेबिट/एटीएम कार्ड” विकल्प चुनें। फिर नारंगी रंग में “जारी रखें” विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 5: अब आपको कार्ड विवरण विंडो में प्रवेश करना होगा, अब यहां अपना कार्ड विवरण जोड़ें। और “पे” विकल्प पर क्लिक करें।
इस प्रकार इस विकल्प के साथ, आपके कार्ड का विवरण भविष्य की खरीदारी के उद्देश्यों के लिए सहेजा जाएगा।अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – फ्लिपकार्ट पर बैंक खाता कैसे जोड़ें -:
क्या हम फ्लिपकार्ट पर एक से अधिक बैंक खाते जोड़ सकते हैं?
हाँ। फ्लिपकार्ट ऐप में आपके एक से अधिक बैंक खाते हो सकते हैं। एक खाता जोड़ने के बाद, आपके पास “नया खाता जोड़ें” के ठीक नीचे एक और विकल्प होगा
क्या कोई कार्ड और अन्य वॉलेट विवरण मिटा सकता है?
हां, खाता विकल्प पर जाकर ऐसा किया जा सकता है, वहां से आप “सेव्ड कार्ड्स एंड वॉलेट” पर क्लिक कर सकते हैं और अपने कार्ड विवरण प्रबंधित कर सकते हैं।
मैं फ्लिपकार्ट में कार्ड विवरण कैसे जोड़ सकता हूं?
आप कार्ड विवरण जोड़ सकते हैं, उसी प्रक्रिया के साथ जो ऊपर लिखी गई है।
मैं फ्लिपकार्ट पर यूपीआई कैसे सक्रिय कर सकता हूं?
प्रक्रिया ऊपर की तरह ही है। विंडो में जहां आपके पास कार्ड विवरण जोड़ने का विकल्प होगा, वहां आप अपना यूपीआई सक्रिय कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों, हम जानते हैं कि, इस लेख के अंत में, आप फ्लिपकार्ट पर बैंक खाता विवरण जोड़ने के दोनों तरीके जानते हैं ।
2023 में फ्लिपकार्ट पर अकाउंट कैसे बनाएं, आरुणि उद्दालक की गुरु भक्ति |Uddalaka Aruni Story In Hindi, डिस्नी राजकुमारी रेपंजेल की प्रेम कहानी|, डिस्नी राजकुमारी रेपंजेल की प्रेम कहानी| Disney Princess Rapunzel love Story in hindi रेपंजेल की कहानी (, डिस्नी राजकुमारी सिंड्रेला की कहानी Disney cinderella story in hindi कहानी के मुख्य पात्र, सिंड, परिश्रम का महत्त्व पर लेख, निबंध परिश्रम का महत्त्व पर लेख,निबंध Importance of efforts Article i, फ्लिपकार्ट (Flipkart) से शॉपिंग कैसे करे- जानिए Flipkart Shopping प्रक्रिया आसान शब्दों में, फ्लिपकार्ट और Google से Online शॉपिंग कैसे करें?, ब्यूटी और बीस्ट की कहानी , Beauty and the Beast, Kahani in hindi, सूरत नहीं सीरत (गुणों) से होता है प्य, मन चंगा तो कठौती में गंगा (Man Changa to Kathoti Me Ganga) प्रेम कथा :सुन्दरता चेहरे का नहीं अपित, श्रवण कुमार कथा Shravan Kumar Katha Mata Pita Name Hindi पौराणिक युग में शांतुनु नामक एक सिद्ध साधू थ, सुखी जीवन का रहस्य, हम अपना प्रोफेशनल YouTube channel यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, हिंदी कहानी -मेहनत का फल का महत्व | Mehnat ka phal mahatva story hindi, education,entertainment,Hindi kahani,people and bilogs,make money,life to style,story,Science and technology,, Email ID कैसे बनाये? Gmail, Google,Outlook, Yahoo में ईमेल आईडी कैसे बनाते है?,, how to create a Flipkart account -
Flipkart अकाउंट कैसे बनायें/खोले हिंदी में पूरी जानकारी


Flipkart Account kaise banaye 2023 सबसे आसान तरीका। दोस्तों यदि आप Google पर बार-बार Flipkart Account kaise Banate hai सर्च कर रहे हैं। लेकिन आप को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। तो अब आप सही जगह पर आए हो।
यहाँ Flipkart Account kaise banaye 2023 के बारे में सटीक रिसर्च करके जानकारी देने वाले है। तो सबसे पहले हम आपको Flipkart के, बारे में बता दे कि यह एक बहुत बड़ी e-commerce प्लेटफॉर्म है। और इस प्लेटफार्म पर रोजाना लाखों आर्डर आते हैं।
मोबाइल, Computer, Dress, Kitchen, Home Furniture, Sports, Books, Toys, रसोई के सामान, बाथरूम के सामान, घर का सामान, गाड़ी के सामान, टूल्स, खाने-पिने का सामान तथा अन्य सामान मंगवा सकते हैं.
यदि आप भी घर बैठे बैठे Flipkart से कोई भी चीज online खरीदना चाहते है। तो आपको Account की जरूरत पड़ेगी। और यदि आप उसमें कोई भी गलती कर देते हैं। तो आपका product किसी दूसरे व्यक्ति के घर पर पहुंच सकता है। इसलिए खास आपकी सहायता के लिए हमने यह पोस्ट लिखा है। जिससे कि Account बनाते समय आपको कोई भी समस्या ना आए।
Flipkart App Download कैसे करें
तो आप फ्लिपकार्ड दो जगहों से download कर सकते हैं जैसे कि
Play Store
Google
शायद अब आप सोच रहे होंगे कि अगर हम Google से download करेंगे तो क्या उसमें कोई भी issue आएगा या फिर कोई भी bugs?
तो गूगल से डाउनलोड करने पर Flipkart के अंदर कोई भी issue या फिर bugs नही आ जाएगा। लेकिन यदि आप किसी भी Mod site से डाउनलोड करेंगे। तो 99% आपके Flipkart के अंदर प्रॉब्लम आ सकती है। इसलिए मैं आपको यही suggest करूंगा कि आप Play store से ही डाउनलोड करें।
Download Flipkart App
Flipkart अकाउंट कैसे बनायें
Flipkart Account आप दो तरीकों से बना सकते हैं जैसे कि
#Flipkart App
#Flipkart official website
हम आपको दोनों तरीकों के बारे में बताने वाले हैं। इनमे से जो तरीका आपको पसंद आता हैं। उस तरीके से बना सकते हैं।
Flipkart App से अकाउंट कैसे बनायें
यदि आप Flipkart अकाउंट ऐप्प से बनाना चाहते हैं। यदि आपने Flipkart App डाउनलोड नहीं किया हैं। तो निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इनस्टॉल करें।
Download Flipkart App
तो निचे बताये गये स्टेप को फॉलो करें। Flipkart id बहुत आसान हैं। चलिए शुरू करते हैं।
STEP NO.1
Flipkart Install करने के बाद ऐप्प को खोले। ऊपर लेफ्ट साइड में आप्शन पर क्लिक करें। वहां My Account का आप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
STEP NO.1 STEP NO.2
My Account पर Click करने के बाद Mobile Number डालें। फिर Send OTP पर क्लिक करना हैं।
STEP NO.2 STEP NO.3
आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जो आटोमेटिक लग जायेगा। या फिर आप मैन्युअली भी OTP डाल सकते हो। फिर आपका अकाउंट बन जायेगा।
इस प्रकार आपका Flipkart Account बन जायेगा। अब आप flipkart से ऑनलाइन शौपिंग कर सकते हो। जो चाहे सामान खरीद सकते हैं।
Flipkart पर Address कैसे डालें
My Account में जाना हैं। वहां My address पर click करें। वहां अपना Full name, Address Pincode, state, city, House no जैसे इनफार्मेशन डालें। Save Address पर क्लिक करें
STEP NO.3 अब आपका Successfully Address लग चुका है। यानी कि अब आप Flipkart से कोई भी चीज खरीद सकते हैं। Account बनाते समय Problem आने पर आप my question and answer वाले ऑप्शन पर help ले सकते हैं।
यह भी पढ़े:-Online Website पर Flipkart Account कैसे बनायें
यदि आप browser के माध्यम से Account बनाना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको Flipkart कि official website पर जाना है। उसके बाद मोबाइल नंबर Add कर देना है और उस नंबर पर one time password आयेगा। उसे enter करने के बाद continue वाले बटन पर click करे। इस तरह आसानी से आपका Account बन जाएगा। उसके बाद आपको personal Details डाल देनी है। जैसे कि-
Address
First name and last name
Gender
Email ID
यह सभी Details डालने के बाद आपका पुरा Account create हो जाएगा। और अब आप कोई भी product खरीद सकते हैं।
इस प्रकार Flipkart Account कैसे बनायें? कैसे खोले? इसके बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा। अब आपको how to create flipkart Account की इनफार्मेशन समझ में आ गयी होगी। आप Mobile Apps और वेबसाइट के द्वारा अकाउंट बना सकते हैं। अगर आपको flipkart से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके जरुर पूछें। और हिंदी में जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरुर करें।2023 में फ्लिपकार्ट पर अकाउंट कैसे बनाएं, आरुणि उद्दालक की गुरु भक्ति |Uddalaka Aruni Story In Hindi, डिस्नी राजकुमारी रेपंजेल की प्रेम कहानी|, डिस्नी राजकुमारी रेपंजेल की प्रेम कहानी| Disney Princess Rapunzel love Story in hindi रेपंजेल की कहानी (, डिस्नी राजकुमारी सिंड्रेला की कहानी Disney cinderella story in hindi कहानी के मुख्य पात्र, सिंड, परिश्रम का महत्त्व पर लेख, निबंध परिश्रम का महत्त्व पर लेख,निबंध Importance of efforts Article i, फ्लिपकार्ट (Flipkart) से शॉपिंग कैसे करे- जानिए Flipkart Shopping प्रक्रिया आसान शब्दों में, फ्लिपकार्ट और Google से Online शॉपिंग कैसे करें?, ब्यूटी और बीस्ट की कहानी , Beauty and the Beast, Kahani in hindi, सूरत नहीं सीरत (गुणों) से होता है प्य, मन चंगा तो कठौती में गंगा (Man Changa to Kathoti Me Ganga) प्रेम कथा :सुन्दरता चेहरे का नहीं अपित, श्रवण कुमार कथा Shravan Kumar Katha Mata Pita Name Hindi पौराणिक युग में शांतुनु नामक एक सिद्ध साधू थ, सुखी जीवन का रहस्य, हम अपना प्रोफेशनल YouTube channel यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, हिंदी कहानी -मेहनत का फल का महत्व | Mehnat ka phal mahatva story hindi, education,entertainment,Hindi kahani,people and bilogs,make money,life to style,story,Science and technology,, Email ID कैसे बनाये? Gmail, Google,Outlook, Yahoo में ईमेल आईडी कैसे बनाते है?,, how to create a Flipkart account, Uncategorized -
फ्लिपकार्ट (Flipkart) से शॉपिंग कैसे करे- जानिए Flipkart Shopping प्रक्रिया आसान शब्दों में


फ्लिपकार्ट (Flipkart) से शॉपिंग कैसे करे- जानिए Flipkart Shopping प्रक्रिया आसान शब्दों में
Flipkart Kya Hota Hai और फ्लिपकार्ट से शॉपिंग कैसे करे एवं इसका इस्तेमाल कैसे करे तथा जानिए शॉपिंग करने का आसान तरीका क्या है
दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं आजकल इंटरनेट का कितना महत्व है बिना इंटरनेट हम कुछ नहीं कर सकते। इंटरनेट के माध्यम से हम अपने सारे काम मिनटों में कर लेते हैं। तो क्या आप जानते हैं के आप इंटरनेट से Flipkart Shopping भी कर सकते हैं आजकल जिस तरह से लोग इंटरनेट को यूज कर रहे हैं। सबको मालूम होगा कि इंटरनेट से शॉपिंग भी कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट का नाम तो आपने सुना ही होगा फ्लिपकार्ट एक मशहूर एप है जिससे आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने में कोई कठिनाई नहीं आती। क्या आपने सुना है फ्लिपकार्ट के बारे में? जाहिर है कि सबने सुना ही होगा कि फ्लिपकार्ट क्या होता है?
जब आप जानते हैं कि फ्लिपकार्ट क्या है तो आप जानते होंगे कि उस से शॉपिंग कैसे की जाती है? आज हमारा आर्टिकल इसी के ऊपर है कि हम फ्लिपकार्ट से शॉपिंग कैसे कर सकते हैं पर कुछ लोग हैं जिनको इस बारे में पूरी मालूमात नहीं होती आज हम आपको बताएंगे कि फ्लिपकार्ट से शॉपिंग कैसे की जाती है? फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने से पहले हमारे लिए जानना जरूरी है कि फ्लिपकार्ट क्या होता है तो आइए आपको बताते हैं कि फ्लिपकार्ट क्या होता है?

Flipkart प्राइवेट लिमिटेड एक बेंगलुरु भारत में स्थित ई-कॉमर्स कंपनी है। यह कंपनी ज्यादातर किताबें, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक फैशन, होम, ग्रोसरीज, लाइफ़स्टाइल्स के प्रोडक्ट बेचता है। यह सचिन बंसल और विनय बंसल द्वारा स्थापित की गई थी 2007 में। फ्लिपकार्ट से आप लगभग हर चीज आसानी से मंगा सकते हैं। आपका पर्सनल प्रोडक्ट हो या फिर कोई इलेक्ट्रॉनिक चीज हो आपको मंगाने में कोई कठिनाई नहीं आएगी।

फ्लिपकार्ट को कैसे इस्तेमाल करें Flipkart Shopping करने के लिए सबसे पहले आपको फ्लिप कार्ड को डाउनलोड करके उस पर अकाउंट बनाना होगा आइए आपको बताते हैं कि फ्लिप कार्ड कैसे इस्तेमाल करते हैं?
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
ऐप डाउनलोड करें: गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और फ्लिपकार्ट सर्च करें। जब इस स्क्रीन पर फ्लिपकार्ट आ जाए तो इनस्टॉल पर क्लिक करें और उसे डाउनलोड करें।
साइन अप करें: जब एप डाउनलोड हो जाएगी तो आपको साइन अप का ऑप्शन मिलेगा क्रिएट एन अकाउंट करें और साइन अप करें फ्लिपकार्ट अकाउंट से। आप इस पर अपना फेसबुक अकाउंट या जीमेल अकाउंट इस्तेमाल करके भी बना सकते हैं।
जो खरीदना है उसे सर्च करें: अकाउंट बनाने के बाद आप फ्लिपकार्ट में दाखिल हो चुके हैं। अब जो आपको खरीदना है उसे सर्च बॉक्स में एंटर करें और सर्च पर क्लिक करें। आपको वह चीजें दिखने लगेंगी।
फ्लिपकार्ट से शॉपिंग (Flipkart Shopping) कैसे करें? Flipkart से शॉपिंग करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
अपना प्रोडक्ट चुने: जो प्रोडक्ट आपको खरीदना है उसे सर्च बॉक्स में जाकर सर्च करें अपना प्रोडक्ट चुनकर आगे बढ़े।
एड टू कार्ट करें: जो प्रोडक्ट आपने चुन लिया है उसे अपने कार्ट में ऐड करें कार्ट में ऐड करने के लिए एड टू कार्ट करें। आप का प्रोडक्ट आपके कार्ट में ऐड हो जाएगा।
कार्ट में जाएं: कार्ट में आकर आपने जो प्रोडक्ट ऐड किया है वह आपको दिखेगा। अब आगे बढ़े और डीटेल्स भरे।
डिलीवरी ऐड्रेस को चुने: अब आपको अपना डिलीवरी ऐड्रेस चुनना है। डिलीवरी ऐड्रेस चने और आगे बढ़े।
पेमेंट करें: डिलीवरी ऐड्रेस चुन ने के बाद अब आपको भुगतान करना है। भुगतान करें डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड अथवा कैश ऑन डिलीवरी चुने।
कंटिन्यू पे क्लिक करें: पेमेंट मोड सेलेक्ट करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें और भुगतान करें आपका ऑर्डर अब बुक हो चुका है।फ्लिपकार्ट से कितने समय में आप का प्रोडक्ट आ जाता है?
फ्लिपकार्ट से आपके प्रोडक्ट आने में लगभग 2 से 3 दिन लगते हैं दो से 3 दिन इनके रेगुलर वर्किंग डेज है। आपके प्रोडक्ट को 2 से 3 दिन से ज्यादा कर समय कभी नहीं लगेगा।
Conclusionउम्मीद करता हूं क्या आपको मेरे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि Flipkart Shopping कैसे करते हैं? फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करना बहुत ही सरल है और फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करिए इसी तरीके से।
फ्लिपकार्ट (Flipkart) से शॉपिंग कैसे करे- जानिए Flipkart Shopping प्रक्रिया आसान शब्दों में, सुखी जीवन का रहस्य, हम अपना प्रोफेशनल YouTube channel यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, हिंदी कहानी -मेहनत का फल का महत्व | Mehnat ka phal mahatva story hindi, Email ID कैसे बनाये? Gmail, Google,Outlook, Yahoo में ईमेल आईडी कैसे बनाते है?, -
2023 me प्रोफेशनल Youtube Channel कैसे बनाये YouTube channel se paise kaise kamaye

Youtube दुनिया का सबसे बड़ा Video Sharing Plateform है जिस पर कोई भी अपना एक Youtube Channel बनाकर video upload कर सकता है और इसकी सबसे खास बात ये है कि आप इसे पैसे भी कम सकते है वो भी लाखों में यह भी हकीकत है।
आज हर Smartphone इस्तेमाल करने वाला Youtube पर online video देखने मे काफी समय व्यतीत करता है क्योंकि आज internet सस्ता और उसकी रफ़्तार तेज हो चुकी है इसी कारण Youtube channel बनाकर वीडियो अपलोड करने वालो की सँख्या भी बढ़ चुकी है।

2023 me प्रोफेशनल Youtube Channel कैसे बनाये Youtube न केवल दुनिया का सबसे बड़ा video sharing platform है बल्कि यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine भी है। जहां हर रोज लाखो लोग अपनी जरूरत की information को सर्च करते है।
ऐसे में अगर आपके पास कुछ ऐसे knowledge है जिसे आप पूरी दुनिया के साथ Share करना चाहते है तो आप अपना एक Youtube channel बनाकर ऐसा कर सकते है और इसके बदले पैसे भी कमा सकते है।
अगर आप एक Professional Youtube channel बना चाहते है ताकि आप भी Youtube से online पैसे कमा सके तो आज हम आपको एक प्रोफेशनल Youtube channel कैसे बनाते है इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।YouTube Channel क्या है
Youtube गूगल की सर्विस है जिसे गूगल ने 2006 में खरीद था। यह भी एक Social Networking website है जिस पर आप केवल वीडियो अपलोड कर सकते है। इसके लिए आपको Youtube पर Account बनाना पड़ता है जिसे Youtube channel कहते है।
जो लोगो Youtube पर वीडियो अपलोड करने के लिए video Create करते है उन्हें Youtuber कहा जाता है। Youtube पर Channel बनाना बिल्कुल free है इसके लिए आपको कोई पैसे ख़र्च नही करना पड़ता लेकिन आपके पास एक Gmail Account होना बहुत जरूरी है। जिसकी मदत से आप youtube channel बना सकते है।
Youtube channel kaise banaye Step By Step Guide
Youtube channel बनाने के लिए आप Mobile और computer का इस्तेमाल कर सकते है। परंतु अगर आप एक प्रोफेशनल Youtube channel बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको laptop या computer की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास मौजूद है तो आप हमारे द्वारा बताए गये Step को follow करें।
Step- 1
सबसे पहले YouTube.com पर जाये
Step- 2
जैसे ही आप youtube पर जाते है तो आपको कोने में Sign in बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
Step- 3
इसके बाद आप अपने Gmail Account से इसमे login करें
Step- 4
जैसे ही आप इसमे login करते है तो आपके Gmail id और Google+ Profile के अनुसार Youtube Channel Name fill हो जाता है अगर आप इसी नाम से Youtube channel बनाना चाहते है तो “Create Channel” पर क्लिक करें आपका channel बन जायेगा।
Step- 5
अगर आप अपने Youtube channel का नाम कुछ और रखना चाहते है तो आपको “use a business or other Name” पर क्लिक करें
Step- 6
अब अपनी मनपसंद का Youtube channel Name डाले और create channel पर क्लिक करेंयाद रखें
1. आपके द्वारा चुना गया नाम याद करने में आसान होगा तो अच्छा होगा।
2. कम से कम शब्दों में अपना नाम होगा तो अच्छा होगा
3. आपके द्वारा चुना गया नाम unique और नया होगा तो अच्छा होगा।
4. अपने channel से Related नाम रखेंगे तो अच्छा होगा।
Professional Youtube Channel कैसे बनायें
ऐसे आप अपना एक Youtube channel बना सकते है यह बहुत आसान है इसके लिए आपको सिर्फ़ 5 मिनट का समय लगता है और आपका चैनल बनाकर तैयार हो जाता है अब बात आती है कि अपने चैनल को professional कैसे बनायें।
Youtube channel logo
सबसे पहले आपको channel के लिए एक Logo तैयार करना है जो आपके channel को प्रोफेशनल बनाता है इसके लिए आप internet पर मौजूद website और App का इस्तेमाल कर सकते है।
Youtube channel art
जब आपके चैनल पर कोई आता है तो उसे सबसे पहले channel art नज़र आता है इसलिए अपने Youtube channel के लिए channel art design करे। channel art का size 2560px X 1440px का बनाये और इसके लिए आप Computer में Paint का इस्तेमाल कर सकते है।
Youtube channel intro
एक प्रोफेशनल चैनल के लिए channel intro होना बहुत आवश्यक है। जिसे आपके channel का logo और नाम दोनों होना चाहिए जिसे वीडियो देखने वालों को आपके चैनल का नाम याद हो जाये
Youtube channel about
अपने चैनल के बारे में बताये की आप इस चैनल पर किसी तरह की वीडियो अपलोड करते है और आपके चैनल से किसी भी प्रकार से जुड़ने या सुजाव देने के लिए अपनी email address को भी मेंशन करें।
Links
अपने चैनल पर आप अपने social media जैसे facebook, instagram, tweeter, जैसे लिंक दे ताकि आपके Subscriber आपको फॉलो कर सके और अगर आपकी कोई Website है तो आप उसका लिंक भी दे जिसे आपकी website को Youtube से traffic मिले।
Youtube playlists
अगर आप किसी एक टॉपिक पर वीडियो सीरीज बना रहे है जिसे tutorial कहते है तो आप उसके लिए playlists का इस्तेमाल करें जिसे आपके चैनल पर आने वाले उस Topic से Related सारी वीडियो आसानी से देख सकें।
also Read
♦ Youtube से पैसा कैसे कमाये पूरी जानकारी
♦ घर बैठे Online Paise कैसे कमाये सीखे
♦ Dream 11 fantasy cricket क्या है और कैसे खेलकर जीतें
Youtube channel बनाने के बाद किन बातों का ध्यान रखें
बहुत सारे लोगो Youtube channel तो बना लेते है परंतु उसके बाद बहुत सारी गलतियां करते है जिसे कारण उनका youtube channel delete भी किया जा सकता है इसलिए आपको Youtube की Guidelines को follow करना चाहिए ताकि आपको भविष्य में किसी तरह की समस्या का सामान न करना पड़े
1. आपको किसी का भी Youtube video download करके उसे Youtube पर अपलोड नही करना है इसे आपको CopyRight Strike आ सकती है।
2. आपको किसी तरह का कोई Nudity or sexual content नही डालना है।
3. आप इस तरह की वीडियो न बनाये जिसमे किसी के धर्म और जाति को आहत पहुँचे
4. Youtube community guidelines को follow न करने से आपका channel delete किया जा सकता है।
तो दोस्तों इन सब बातों का ध्यान रखकर आप एक successful Youtuber बना सकते है। हमे उम्मीद है कि अब आप जान चुके होंगे कि एक प्रोफेशनल Youtube channel कैसे बनाते है। और अगर आपका कोई सवाल है तो हमे Commen में बातये और इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
मेरा नाम jot technical nabjot singh है और इस Blog पर हर रोज नयी पोस्ट अपडेट करता हूँ। उमीद करता हूँ आपको मेरे द्वार लिखी गयी पोस्ट पसंद आयेगी और अगर आप भी हमारे साथ काम करना चाहतें है हमें मेल करें nabjotsinghkhalsa@gmail.com
https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-7820116325713360&output=html&h=327&adk=2310890569&adf=272046723&pi=t.aa~a.1304393016~rp.1&w=393&lmt=1676549793&rafmt=1&to=qs&pwprc=2180946544&format=393×327&url=https%3A%2F%2Fnewsmeto.com%2Fyoutube-channel-kaise-banaye-start-youtube-channel-hindi%2F&fwr=1&pra=3&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=40&adsid=ChAIgMW3nwYQgp2Umfa3ga1kEjkAI-Nw9cEO5MQ9V6T8eYLMBWNF6DEEmX5KwHmFOfod6jWnt6GPe2gcv8XnddHvrfpRpPAo_hb7CT4&uach=WyJBbmRyb2lkIiwiMTIuMC4wIiwiIiwiTTIxMDFLN0FJIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMTgiLFtdLHRydWUsbnVsbCwiIixbWyJOb3RfQSBCcmFuZCIsIjk5LjAuMC4wIl0sWyJHb29nbGUgQ2hyb21lIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMTgiXSxbIkNocm9taXVtIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMTgiXV0sZmFsc2Vd&dt=1676562625026&bpp=18&bdt=3318&idt=18&shv=r20230213&mjsv=m202302090101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D4e8cb26add611cad-22ca88bde3d900a4%3AT%3D1676562624%3ART%3D1676562624%3AS%3DALNI_MZCQVzrLw27JCVYVsgtMgaUEN9ppw&gpic=UID%3D00000bc4e2270622%3AT%3D1676562624%3ART%3D1676562624%3AS%3DALNI_MaGRYe6Sr9lLY6y9gJCwIFZZbMYzQ&prev_fmts=0x0%2C393x328%2C393x410%2C393x410%2C393x410%2C393x327%2C393x90%2C393x410%2C393x736&nras=3&correlator=8203248489797&frm=20&pv=1&ga_vid=1403962439.1676562624&ga_sid=1676562624&ga_hid=1607835119&ga_fc=1&u_tz=330&u_his=1&u_h=873&u_w=393&u_ah=873&u_aw=393&u_cd=24&u_sd=2.75&dmc=4&adx=0&ady=9592&biw=393&bih=736&scr_x=0&scr_y=4466&eid=44759875%2C44759926%2C44759842%2C31071756&oid=2&psts=AD37Y7tCKdMqXiAZF8OxurRhcOE3oynhLEKfYZEK2B2-UpqXCySE7qdj-PtCV9Tfu_8OkZqTjhCt-RgcdDQ%2CAD37Y7uhWDb61BHV56vYHOQyU-YTxRCUETwbjUb3b1PwclIBAyH67NA0ouqzlJJ2qSTNH2sFCZH4dY6jpiY%2CAD37Y7st2ORkmb1-87rJg79vOViFXA_nDm12T5JPMcm9HvyHeYrInrWn6VOmT81_j8JscXBI-_tbOscqicaFXtNT&pvsid=1654272352398084&tmod=2025989929&uas=0&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Fwww.google.com%2F&fc=1920&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C393%2C0%2C393%2C736%2C393%2C736&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&jar=2023-02-16-15&ifi=10&uci=a!a&btvi=4&fsb=1&xpc=NvQPdbtIDI&p=https%3A//newsmeto.com&dtd=1920
RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR
सबसे अच्छे तरीके Youtube Channel Name क्या और कैसे रखें
Vlog Meaning क्या है और किसे कहते हैं
1k Means-1M और 1K मतलब क्या होता है
Youtube Video कैसे बनाये सीखे
Youtube से पैसे कैसे कमाये सीखे लाखों रुपये कमायें
प्रोफेशनल YouTuber कैसे बने सम्पूर्ण जानकारी
-
सुखी जीवन का रहस्य
<b>सुखी जीवन का रहस्य</b>
एक महान संत हुआ करते थे जो अपना स्वयं का आश्रम बनाना चाहते थे जिसके लिए वो कई लोगो से मुलाकात करते थे | एक जगह से दूसरी जगह यात्रा के लिए जाना पड़ता था | इसी यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात एक साधारण सी कन्या विदुषी से हुई | विदुषी ने उनका स्वागत किया और संत से कुछ समय कुटिया में रुक कर आराम करने की याचना की | संत उसके मीठे व्यवहार से प्रसन्न हुए और उन्होंने उसका आग्रह स्वीकार किया |
<div class=”separator” style=”clear: both;”><a href=”https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj2cwhmbOR_0R4_aPT-kGLoCp7CebfJxwy4-V2KZXa3GkLsRrr1DYc8m7fPkM858fCEf7bUFi3RjcnYfZZQZ1eZPZljOgEBtCe5v6EGGl22YA3Ql8Ur4b7p3wFR-hLUwxJYuzvsgIm_VLp5wCRiAjTOTq1iVws4qycBzh5QnyNabljrQw1sBLVAGN-h/s522/Sukhi-Jeevan-Ka-Rahsya.jpg” style=”display: block; padding: 1em 0; text-align: center; “><img alt=”” border=”0″ width=”400″ data-original-height=”350″ data-original-width=”522″ src=”https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj2cwhmbOR_0R4_aPT-kGLoCp7CebfJxwy4-V2KZXa3GkLsRrr1DYc8m7fPkM858fCEf7bUFi3RjcnYfZZQZ1eZPZljOgEBtCe5v6EGGl22YA3Ql8Ur4b7p3wFR-hLUwxJYuzvsgIm_VLp5wCRiAjTOTq1iVws4qycBzh5QnyNabljrQw1sBLVAGN-h/s400/Sukhi-Jeevan-Ka-Rahsya.jpg”/></a></div>
विदुषी ने संत को अपने हाथो का स्वादिष्ट भोज कराया | और उनके विश्राम के लिए खटिया पर एक दरी बिछा दी | और खुद फर्श टाट बिछा कर सो गई | विदुषी को सोते ही नींद आ गई | उसके चेहरे के भाव से पता चल रहा था कि विदुषी चैन की सुखद नींद ले रही हैं | उधर संत को खाट पर नींद नहीं आ रही थी | उन्हें मोटे नरम गद्दे की आदत थी जो उन्हें दान में मिला था | वो रात भर विदुषी का सोच रहे थे कि वो कैसे इस कठोर जमीन पर इतने चैन से सो सकती हैं |
<b>Sukhi Jeevan Ka Rahsya</b>
दुसरे दिन सवेरा होते ही संत ने विदुषी से पूछा कि – तुम कैसे इस कठोर धरा पर इतने चैन से सो रही थी |तब उसने बड़ी सरलता से उत्तर दिया – हे गुरु देव ! मेरे लिए मेरी ये छोटी सी कुटिया एक महल के समान ही भव्य हैं | इसमें मेरे श्रम की महक हैं | अगर मुझे एक समय भी भोजन मिलता हैं तो मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूँ | जब दिन भर के कार्यों के बाद मैं इस धरा पर सोती हूँ तो मुझे माँ की गोद का आत्मीय अहसास होता हैं | मैं दिन भर के अपने सत्कर्मो का विचार करते हुए चैन की नींद सो जाती हूँ | मुझे अहसास भी नहीं होता कि मैं इस कठोर धरा पर हूँ |
यह सब सुनकर संत जाने लगे | तब विदुषी ने पूछा – हे गुरुवर ! क्या मैं भी आपके साथ आश्रम के लिए धन एकत्र करने चल सकती हूँ ? तब संत ने विनम्रता से उत्तर दिया – बालिका ! तुमने जो मुझे आज ज्ञान दिया हैं उससे मुझे पता चला कि चित्त का सुख कहाँ हैं | अब मुझे किसी आश्रम की इच्छा नहीं रह गई !
यह कहकर संत वापस अपने देश लौट गये और एकत्र किया धन उन्होंने गरीबो में बाँट दिया और स्वयं एक कुटिया बनाकर रहने लगे |
शिक्षा :
आत्म शांति एवम संतोष ही सुखी जीवन का रहस्य हैं | जब तक इंसान को संतोष नहीं मिलता वो जीवन की मोह माया में फसा ही रहता हैं और जो इस मोह माया में फसता हैं | उसे कभी चैन नहीं मिलता |
जीवन का सुख संतोष में हैं | अगर मनुष्य जो हैं उसे स्वीकार कर ले और उसी में खुशियाँ तलाशे तो वो उसी क्षण सारे सुख का अनुभव कर लेता हैं | जिस तरह विदुषी एक वक्त के भोजन को ही अपना सौभाग्य मानती हैं | और कठोर धरा पर भी चैन से सोती हैं | उसी कारण उसे जीव में सभी सुखों का अनुभव हुआ हैं | वही एक संत बैरागी होते हुए भी, खाट पर चैन से नहीं सो पा रहा था क्यूंकि उसे अपने पास जो हैं उससे संतोष नहीं था | जिस दिन उसने यह सत्य स्वीकार लिया, उसे एक कुटिया में भी अपार शांति का अनुभव होने लगा |
यह कथा सुखी जीवन का रहस्य कहती हैं | आज घर में अपार धन दौलत ऐशो आराम होते हुए थी लोग सुख शांति से नही रहते क्यूंकि उन्हें जो हैं उसमे संतोष नहीं मिलता | कहते हैं ना जिन्हें दुसरो की थाली में घी ज्यादा दिखता हैं वो कभी खुद चैन से नहीं रहते | व्यक्ति को हमेशा वो चाहिये जो उसके पास नहीं हैं |और वो मिल जाए तो नयीं महत्वकांक्षा उसकी जगह ले लेती हैं | इस तरह पूरा जीवन असंतोष में ही बीत जाता हैं और अंत समय में भी चैन नहीं मिलता |
अतः संतुष्टि ही जीवन का मूल मंत्र हैं अगर इंसान में संतोष हैं तो कोई दुःख उसे तोड़ नहीं सकता |यही हैं जीवन का रहस्य |
अगर आपको यह कहानी अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें | हम रोज आपके लिए ऐसी ही कहानी लेकर आयेंगे |
अन्य हिंदी कहानियाँ एवम प्रेरणादायक प्रसंग के लिए चेक करे हमारा मास्टर पेज
| -
प्रेरणादायक हिंदी कहानी संग्रह कथा स्टोरी | Hindi Kahani or Story Collectionप्रेरणादायक हिंदी कहानी संग्रह कथा स्टोरी ज्ञानवर्धक किस्से Hindi Kahani or Story Collection
हिंदी कहानियाँ एक ऐसी विधा जो जीवन को, परिस्थितियों को अपने में लेकर उलझी हुई समझ को, सुलझा देती हैं. हिंदी कहानी हमारे व्यक्तित्व को एक दर्पण की भांति हमारे सामने प्रेषित करती हैं जिनसे हमें अपने कर्मो का बोध होता हैं. माना कि कहानियाँ काल्पनिक होती हैं पर कल्पना परिस्थिती के द्वारा ही निर्मित होती हैं. पाठको को लुभाने एवं बांधे रखने के लिए कई बार भावों की अतिश्योक्ति की जाती हैं लेकिन अंत सदैव व्यवहारिक होता हैं, यथार्थता से परिपूर्ण होता हैं.
हिंदी कहानी गद्य का रूप हैं. इसे उपन्यास का सूक्ष्मतम रूप कहा जा सकता हैं जिनमे पात्र हैं, संवाद हैं, लेकिन उपन्यास की तरह पल- पल का विस्तार नहीं. हिंदी कहानी एक रूप में उपन्यास का सारांश हैं.
The most important invention in your lifetime is…
You must be logged in to post a comment.