नमस्कार
दोस्तो आप सब ने जब भी नया मोबाइल खरीदा है। तो एक बात पर ध्यान जरूर दिया होगा। की मोबाइल सबसे पहले हमारा email id जरूर मांगता है। क्योंकि इंसान का डिजिटल id प्रूफ email id होता है। ओर सबसे पहले email id डालेंगे तभी हम उस मोबाइल को use कर पाएंगे। जैसे youtube, Google खोलना हो या फिर Play Store से कोई ऐप डाउनलोड करना हो बिना ईमेल के कुछ नही कर पाए। अन्यथा हम उस मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। तो आज के आर्टिकल में आप जानेंगे की New Email Id kaise banaye।
दूसरी बात email का उपयोग पिछले 7 – 8 सालो से बहुत ज्यादा होने लगा। सरकारी कार्यालय के सभी आदेश हो या कोई भी वैकेंसी का फॉर्म भरना हो या ऑनलाइन जितने भी काम करने हो सब में हमारा email id जरूर देना होता है। Email ID के मध्यम से किसी भी संदेश को तुरंत प्रभाव से भेजना हो या प्राप्त करना हो Email Id का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा है। क्योंकि सिर्फ एक email adress से दुनिया के किसी भी कोने में बहुत जल्द मैसेज भेज सकते हा। इसीलिए अगर आप डिजिटल दुनिया में नए हो ओर जानना चाहते है की email id kaise banaye तो ये लेख आपको बहुत सहायता करने वाला है।
Email id kaise banaye । New email कैसे बनाए
अगर आप leptop, Computer या Smart phone में new email id बनाना चाहते है तो ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। बस आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करना है जिसमे आपको स्क्रीन शॉट फोटो भी उपलब्ध करवाई जायेगी ताकि आपको समझने में आसानी हो। यकीन मानिए अगर आप लैपटॉप या मोबाइल में new email id banana hai तो ये पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े।
New email id kaise banaye ये जानने से पहले आपको new email बनाने के लिए एक यूनिक नाम चाहिए होगा जो छोटा हो ओर सबसे अलग हो ताकि हर किसी को याद रखना आसान हो जाए जैसे hindigullak@gmail.com दूसरा मोबाइल नंबर या एक email id जो आपको वेरिफिकेशन के लिए जरूरी है। क्योंकि अगर आप new email id के पासवर्ड भूल जाए तो इस New Email Id को वापस रिकवर करने के लिए यही मोबाइल नंबर या दूसरा Email Id आपको अपना अकाउंट वापस रिकवर कर सके। तीसरा आपकी date of birth भी अपने पास होना चाहिए। जो जरूरी नहीं की सही हो बस एक Date of birth होना जरूरी है।
अगर मोबाइल में New Email Id बनाना है तो आपके पास दो तरीके है एक Google से और दूसरा GMail App से। तो आप सबसे पहले अपने Smart phone में मौजूद GMail App को ओपन करे।

(1)• GMail App
अब अगर आप पहली बार New Email Id बनाने जा रहे है तो GMail App पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे परंतु आपको Google के विकल्प पर क्लिक करना है ।

(2)• Create account

अगर आपके मोबाइल में पहले से Email Id बनी हुई है और आप New Email Id एक ओर बनाना चाहते है तो राइट साइड में पहले बनी हुई ईमेल के लोगो पर क्लिक करे। थोड़ा नीचे आपको Add Another Account पर क्लिक करे। अब आपके सामने वही बहुत सारे विकल्प आएगा लेकिन आपको सिर्फ Google पर क्लिक करना है।
New email id kaise banaye in hindi
(2)• Create Account
New email id kaise banaye in hindi New Email Id बनाने के लिए आपको नया अकाउंट बनाना होगा तो Create account पर क्लिक करे अब आपके सामने दो विकल्प आयेगे। For myself और To manege my busu तो आपको For myself पर क्लिक करना है। क्योंकि आपको सिर्फ अपने लिए बनाना है।
(3)• full name लिखे

अब आपको जिस नाम से email id बनानी है उसका पहला और लास्ट नाम लिखना है और Next पर क्लिक कीजिए।
(4)• Date Of Birth लिखे

अब आपको अपनी जो भी Date of birth हो वो दर्ज करना है ओर नीचे Gender पर क्लिक करके अपना Gender भरना है। ओर Next पर क्लिक कीजिए
(5)• यूनिक Email address का सलेक्ट करे

अब Google आपको अपने नाम से संबधित कुछ New Email Id Address दिखायेगा जिसमे से आपको जो नाम Email Id अच्छा लगे उस को सलेक्ट करना है। ओर Next पर क्लिक कीजिए
यह भी पढ़े
(6)• New Email Id का पासवर्ड डाले

अब आपसे New Email Id का पासवर्ड बनाना है जो मजबूत हो जिसे कोई हैक ना कर सके। जैसे हमने हमारे फोटो में दिखाए है Gullak ᓁ आपको ओर कम से कम 8 नंबर का होना चाहिए। दोस्तो हमारा पासवर्ड ये नही हमने सिर्फ आपको बताने के लिए Example बताया है। passwords भरने के बाद Next पर क्लिक कीजिए
(7)• Yes I’m in पर क्लिक करे
अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा इसमें कुछ बाते अगर आपको पढ़नी है तो पढ़ लेना नही तो नीचे दिए गए yes, I’m in पर क्लिक कर दीजिए
(8)• Email Id का रिव्यू करे
अब आप अपना New Email Id देख पाएंगे । ताकि आप अपना New Email Id को अच्छे से रिव्यू कर पाए। तो आप New Email Id को अच्छे से याद कर लेवे और Next पर क्लिक कीजिए
ध्यान रहे :- अब आप कही डायरी में या सुरक्षित जगह रखने के लिए New Email Id Address को लिखे और साथ में उसके पासवर्ड भी लिखकर रखे। ओर आपने जो Date of birth और मोबाइल नंबर दिया है उसको भी लिखकर सुरक्षित जगह रख दे ।
क्योंकि जब भी आप अपना मोबाइल चेंज करोगे या अपका मोबाइल खराब हो जायेगा और कुछ भी हो आप जब भी दूसरी जगह पर अपना Email Id खोलने की कोशिश करोगे तो आपको इन सब चीजों की जरूरत पड़ने वाली है। अगर आपने ऐसा नही किया तो आप पछताओगे। अपका जरूरी डाटा सब खत्म हो जाएगा।
(9)• Privacy and Terms को agree करे
अब आपके सामने Google की तरफ से Privacy and Terms जो गूगल के नियम कायदे है जिसे आपको मानना पड़ेगा। आप चाहो तो उसे पढ़ सकते है लेकिन आपको अंत में I agree पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही अपका New Email Id kaise banaye की समस्या खत्म हो जाएगा और अपका new email id बनकर त्यार हो जायेगा।
New email id kaise banate hai
तो दोस्तो आपके सवाल मोबाइल से new email id kaise banaye का जवाब मिल गया होगा। अब हम लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए new email id kaise banaye जानेंगे तो आप लगातार इस आर्टिकल में बने रहना।
Email ID kaise banaye। Email ID kaise banate Hain
तो चलिए अब जानते आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में Email ID kaise banate Hain । हमने इस आर्टिकल में कुछ स्टेप्स दिए स्क्रीन शॉट के साथ आप उनको फॉलो करके समझ सकते है। की email id kaise banate hai

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में web browser (chrome) को ओपन करे। अब आपके सामने अगर पहले से email ID बना रखी है तो आपके सामने आ जाएगी अगर नही है और आप new email id banana चाहते है तो Add+ पर क्लिक करे। अब sign in पर क्लिक करना है। अब एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको नीचे Create account पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने 3 विकल्प आयेगे इसमें से आप for myself पर क्लिक करेंगे
Step 2: अब आपको अपने Email Id से संबधित नाम भरना है। first name और Last name जो यूनिक हो सबसे अलग हो।

Step3: अब user name मे अपनी ईमेल अड्रेस भरना है जो सब को आकर्षित करने वाला हो ओर ज्यादा लंबा नही हो ताकि याद रखना आसान हो सके। जैसे hindigullak22@gmail.com
Email ID kaise banaye . New email id kaise banaye
Step4: अब आपके Password जो मजबूत होना चाहिए आप कम से कम 8 नम्बर का पासवर्ड डाले जिसमे कीबोर्ड में से विशेष शब्द अक्षर, अंक,@#₹& जैसे शब्द चूज करना है जो आपको याद रखने में मदद करे। जैसे gullak#33@44 इस तरह का पासवोर्ड हो। दुबारा Conform करने के लिए यही पासवर्ड दुबारा डाले। इस तरह के पासवर्ड आपकी ईमेल आईडी को हैकर से सुरक्षित रखता है। अब Next पर क्लिक कीजिए
Step 5: verifying phone number

अब आपके New Email Id को वेरिफाई करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डाले और Next पर क्लिक करे। अब आपके मोबाइल में मैसेज आएगा जिसमे 6 अंको का OTP पासवर्ड आएगा उसे दर्ज करे और नीचे Verifyi पर क्लिक करे।
Step 6:
अब आपके पास कोई पुराना Email Id है तो डाल सकते है क्योंकि ये new email id को रिकवर करने के लिए आपको मदद करता है। अगर नही तो कोई बात नही है
Step 7: Date of birth सेट करे
अब आपके सामने Date of birth को सेट करना और Gender को सलेक्ट करना है ओर उसके बाद Next पर क्लिक कीजिए
Step 8 Yes I’m in पर क्लिक करे
अब एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमे लास्ट में yes I’m in लिखा होगा उस पर क्लिक करे
Step 9: privacy and Terms
अब गूगल की तरफ से आपको कुछ नियम कायदा बताएंगे जो आपको मानना ही पड़ेगा। अगर आप पढ़ना चाहते है तो पढ़ सकते अन्यथा लास्ट में दिए I agree पर क्लिक कर दीजिए ताकि आपका email id बनाकर त्यार हो जाएगा।
अब आप chrome browser को ओपन करके अपनी email id को काम में ले सकते है। उम्मीद करता हु आप समझ गए होंगे की email id kaise banata hai।
आज के दौर में Email Id को लेकर हमे सचेत भी रहना है। क्योंकि किसी दूसरे के लिए हमारा email id सिर्फ एक पेटर्न लोक की तरह होता है अगर इसके पास हमारा ईमेल के पासवर्ड पहुंच गया तो अपका मोबाइल फोन या लैपटॉप उसके कब्जे में हो जायेगा। एक email id में हमारा संपूर्ण डाटा बेस सुरक्षित होता है। इसलिए email id ke प्रति हमेशा सावधान रहना।
आशा करता हु आज आर्टिकल आपको बहुत मदद कर सकता है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो कॉमेंट करके जरूर बताना ओर अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना। ताकि वो भी जान पाए की new email id kaise banaye। अगर इस आर्टिकल से संबधित कोई भी अपका सवाल हो तो कॉमेंट जरूर करना hindigullak जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगा।
मेरा नाम jot technical nabjot singh है और इस Blog पर हर रोज नयी पोस्ट अपडेट करता हूँ। उमीद करता हूँ आपको मेरे द्वार लिखी गयी पोस्ट पसंद आयेगी और अगर आप भी हमारे साथ काम करना चाहतें है हमें मेल करें nabjotsinghkhalsa@gmail.com
धन्यवाद
